
सलमान खान बहुत जल्द सिकंदर के साथ बड़े पर्दे पर आने को तैयार हैं. ईद पर आ रही इस फिल्म में सलमान खान साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ नजर आने वाले हैं. रश्मिका के साथ सलमान खान की ये पहली फिल्म होगी वहीं इस एक्ट्रेस की पिछली फिल्मों को देखते हुए अब ऐसा लग रहा है कि क्या इनका लकी चार्म भाई के साथ डबल होगा? सिकंदर इस साल की मचअवेटेड फिल्मों में से एक है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के आंकड़े पर तो नजर होगी ही.
सिकंदर से पहले सलमान का नया स्टाइल वायरल
सिकंदर की रिलीज से पहले सलमान खान जहां भी नजर आ रहे हैं कैमरा की नजर उन्हीं पर है. फिलहाल लेटेस्ट लुक की बात करें तो सलमान खान क्लीन शेव में ब्लैक शर्ट और ग्रीन कलर की एक प्रिंटेड जींस पहने नजर आए. सलमान इस वीडियो में काफी फिट से लग रहे थे. अब भाई का वीडियो आए और फैन्स तारीफ की बाढ़ ना ला दें ऐसा कैसे हो सकता है.
सोशल मीडिया पर सलमान भाई के फैन्स में ये होड़ लग गई. एक ने लिखा, कौन बोल रहा था कि सलमान बुड्ढा हो गया. एक ने कमेंट किया, टाइगर. एक ने लिखा, माशाअल्लाह सो क्यूट. एक ने तारीफ में लिखा, भाई हमारे कोहिनूर हैं. वहीं कुछ ऐसे भी थे जिन्हें स्टाइल थोड़ा अटपटा भी लगा. खैर स्टाइल तो भाई की अपनी चॉइस है देखते हैं कि आने वाली फिल्म कितना कमाल कर दिखाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं