विज्ञापन

Sikandar ने 24 घंटे में तोड़ डाला ये रिकॉर्ड, क्या सनी देओल की जाट कर पाएगी ये करिश्मा ?

सिकंदर का फैन्स को लंबे समय से इंतजार था. अब जब ट्रेलर रिलीज हुआ तो धांसू एक्शन देख सलमान भाई की एक ही पुकार थी फिल्म 1000 करोड़ से ज्यादा कमाई करेगी.

Sikandar ने 24 घंटे में तोड़ डाला ये रिकॉर्ड, क्या सनी देओल की जाट कर पाएगी ये करिश्मा ?
सिकंदर ने 24 घंटे में बनाया ये रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

सलमान खान की सिकंदर का ट्रेलर यूट्यूब पर आ चुका है और इसे मिल रहे प्यार से ऐसा लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी खूब धमाल मचाने वाली है. जी हां पिछले 24 घंटे से ये ट्रेलर यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है और इसे अब तक 45 मिलिनय से ज्यादा लोग देख चुके हैं. खबर छपने तक शायद इस गिनती में और इजाफा हो जाए. सलमान खान की इस फिल्म का ट्रेलर नाडियाडवाला ग्रैंडसन के यूट्यूब  चैनल पर रिलीज किया गया है. 

सिकंदर की लॉन्च पर पहली बार हुआ ये काम

सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी. इसके अलावा एक और खास शख्स था जो वहां मौजूद था. इस शख्स की सलमान भाई की जिंदगी में खासी अहमियत है. ये कोई और नहीं बल्कि सलमान खान के पापा सलीम खान हैं. भाईजान ने खुद ही बताया कि यह पहली बार है जब पापा मेरे साथ फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर गए हैं. उन्होंने बताया कि पिता सलीम खान को सिकंदर का ट्रेलर काफी पसंद आया.

फैन्स बोले 1000 करोड़ पार

सिकंदर का फैन्स को लंबे समय से इंतजार था. अब जब ट्रेलर रिलीज हुआ तो धांसू एक्शन देख सलमान भाई की एक ही पुकार थी फिल्म 1000 करोड़ से ज्यादा कमाई करेगी. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान का कहना था कि फिल्म अच्छी हो फिल्म बुरी हो फैन्स 200 करोड़ पार करवा ही देते हैं. पहले सलमान ने 100 करोड़ कहा था लेकिन जब एंकर ने टोका तो सलमान बोले हां 100 करोड़ तो पुरानी बात है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: