
Sikandar Box Office Collection Day 11: इस साल ईद के मौके पर आई सलमान खान की लेटेस्ट फिल्म से काफी उम्मीदें थीं. रश्मिका मंदाना के लीड रोल वाली इस मास एंटरटेनर को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. Sacnilk.com की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज के 11 दिन बाद फिल्म ₹105 करोड़ पार करने में सफल रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि शुरुआती अनुमानों के मुताबिक सिकंदर ने 11वें दिन करीब ₹1.19 करोड़ की कमाई की. अब फिल्म का कुल कलेक्शन ₹106.94 करोड़ हो गया है.
सिकंदर ने ₹26 करोड़ से ओपनिंग की, जो कि छावा की ₹31 करोड़ की कमाई से काफी कम है. अपने पहले हफ्ते के आखिर तक सिकंदर ₹90.25 करोड़ की कमाई करने में सफल रही. फिल्म के लिए दूसरे हफ्ते में अब तक काफी गिरावट आई है. डे 11 का कलेक्शन फिल्म के लिए अब तक का सबसे कम सिंगल-डे कलेक्शन है.
सिकंदर को मोहनलाल अभिनीत एल2: एम्पुरान से कड़ी टक्कर मिल रही है, जो फिल्म के विषय को लेकर विवादों के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर स्थिर बनी हुई है. इस बीच सिकंदर ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ₹200 करोड़ क्लब को पार करने में कामयाबी हासिल की है. फिल्म मेकर्स ने मंगलवार (8 अप्रैल) को फिल्म के लिए फैन्स के प्यार के लिए धन्यवाद देते हुए नंबर्स को अपडेट किया.
एआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी सिकंदर एक एक्शन-थ्रिलर है जिसमें सलमान खान, रश्मिका मंदाना, सत्यराज, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर लीड रोल में हैं. फिल्म को सलमान फैन्स खासा पसंद कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं