
बिग बॉस 13 ( Big Boss 13) के एक्स कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का ट्वीट (Tweet) इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में सिद्धार्थ ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की रिटायरमेंट का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा- बहुत सारे प्लेयर और कैप्टन हैं और होंगे लेकिन धोनी सिर्फ एक है. कोई दूसरा नहीं हो सकता. आपने हमेशा आगे आकर टीम का नेतृत्व किया है. आपने हमेशा टीम को जिताने के लिए खेला है और भारतीय क्रिकेट को एक नया आयाम दिया है. भारतीय क्रिकेट में हमेशा आपकी कमी महसूस होगी. टीम इंडिया में आपके योगदान के लिए #SDhoni & #Raina को बहुत- बहुत धन्यवाद!
एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. धोनी 2019 वर्ल्ड कप के बाद से क्रिकेट के मैदान से बाहर थे. अटकलें लग रही थी कि माही कम से कम टी-20 वर्ल्डकप जरूर खेलेंगे. लेकिन कोरोना वायरस के कारण आईसीसी को टी-20 वर्ल्डकप स्थगित करना पड़ा, जिसके कारण धोनी ने रिटायरमेंट का फैसला कर लिया है. भले ही धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया लेकिन आईपीएल खेलते रहेंगे. फैन्स के लिए धोनी का आईपीएल भी खेलना किसी इंटरनेशन मैच से कम नहीं होता है. आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में खेला जाएगा.
There will be a lot of players & captains bt there can never b another #Dhoni..D man who always lead frm d front ..many play fr records you played to win and made records....India will miss you terribly.Thank you #MSDhoni & #Raina for your immense contribution to Team India !
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) August 15, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं