विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2017

Ittefaq: सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर सिद्धार्थ-सोनाक्षी की फिल्म का ट्रेलर, मर्डर मिस्ट्री सुलझाएंगे अक्षय खन्ना

शाहरुख खान, गौरी खान और करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर काफी दिलचस्प लग रहा है. फिल्म के नाम के साथ ही जो टैगलाइन है वो भी काफी रोचक है '1 रात, 2 खून, दो संदिग्ध'

Ittefaq: सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर सिद्धार्थ-सोनाक्षी की फिल्म का ट्रेलर, मर्डर मिस्ट्री सुलझाएंगे अक्षय खन्ना
3 नवंबर को रिलीज होगी 'इत्तेफाक'.
नई दिल्ली: सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म 'इत्तेफाक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. लगभग ढाई मिनट के इस ट्रेलर से साफ है कि फिल्म की कहानी डबल मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है, इसमें अक्षय खन्ना पुलिस ऑफिसर देव का किरदार निभा रहे हैं. जबकि माया (सोनाक्षी सिन्हा) और विक्रम (सिद्धार्थ मल्होत्रा) डबल मर्डर के मुख्य आरोपी बने हैं. पुलिस ऑफिसर देव दोनों आरोपियों से पूछ-ताछ करते दिख रहे हैं. लेकिन ये दोनों ही अलग-अलग कहानियां सुनाकर उन्हें कन्फयूज करते नजर आ रहे हैं. विक्रम और माया में से कातिल कौन है? इस मिस्ट्री का राज़ 3 नवंबर को खुलेगा.

पढ़ें: करन जौहर ने सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ मल्होत्रा को कर दिया साफ, 'इत्तेफाक' का प्रमोशन नहीं करेंगे आप

शाहरुख खान, गौरी खान और करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर काफी दिलचस्प लग रहा है. फिल्म के नाम के साथ ही जो टैगलाइन है वो भी काफी रोचक है '1 रात, 2 खून, दो संदिग्ध'

देखें, ट्रेलर का वीडियो...


'इत्तेफाक' 1969 की इसी नाम से बनी फिल्म का रीमेक है, जिसे यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था और फिल्म में राजेश खन्ना और नंदा लीड रोल में थे.

पढ़ें: सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और सोनाक्षी सिन्‍हा की 'इत्‍तेफाक' का पहला लुक आया सामने

दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म का प्रमोशन नहीं किया जाएगा. फिल्म के को-प्रोड्यूसर करन जौहर ने कहा है, "पहली बार हम किसी फिल्म के लिए 'नो प्रमोशन' प्लान बना रहे हैं. यह जरूरी है कि हम फिल्म के किसी भी हिस्से को सामने नहीं आने दें. इसीलिए एक्टरों को मीडिया इंट्रेक्शन से दूर रखने का फैसला लिया गया है. इसलिए उम्मीद करते हैं कि हमारी 100 मिनट की नॉन स्टॉप मिस्ट्री थ्रिलर से जुड़ी कोई बात सामने नहीं आ सकेगी."
  ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com