
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
26 जनवरी को रिलीज होने जा रही है फिल्म
'अय्यारी' का ट्रेलर हुआ लॉन्च
मनोज वाजपेयी और सिद्धार्थ ने शेयर किया अनुभव
पढ़ें: सोशल मीडिया से भागे यहां नजर आए सिद्धार्थ मल्होत्रा, फिल्म में है कुछ ऐसा LOOK
मनोज ने कहा कि उन्होंने काफी मुश्किल काम को बहुत आसान बना दिया था. हमने फिल्म को अलग-अलग जगहों पर शूट किया. उनकी तबियन ठीक नहीं थी लेकिन डबिंग के दौरान हमने जो परिणाम देखा वह अद्भुत थे और मुझे इस फिल्म पर बहुत गर्व है. निश्चित रूप से यह मेरे करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक होने जा रही है. ट्रेलर लांच के मौके पर सिद्धार्थ मल्होत्रा, नीरज पांडे और पूजा चोपड़ा भी मौजूद थे.
देखें ट्रेलर-
पढ़ें: 'एमएस धोनी' के बाद 'अय्यारी' लेकर आए नीरज पांडे, 26 जनवरी को 'पैडमैन' से मुकाबला
इस दौरान सिद्धार्थ से जब पूछा गया कि अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह और मनोज वायपेयी जैसे दिग्गजों के साथ काम अभिनय करने के दौरान कोई दबाव महसूस हुआ? उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इतने सारे दिग्गजों के साथ एक ही फ्रेम में रहना काफी उत्साहजनक था और मनोज सर के साथ ऐसा काम करना भी काफी उत्साहित करने वाला था.
VIDEO: फिल्म 'नाम शबाना' के कलाकारों के साथ ख़ास मुलाकात
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं