विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2022

श्रुति हासन ने स्पेशल मोमेंट्स शेयर कर के बॉयफ्रेंड शांतनु को विश किया बर्थडे, फैंस बोले- ‘जोड़ी सलामत रहे’ 

साउथ अभिनेत्री श्रुति हासन के बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका का आज जन्मदिन है, उन्होंने    स्पेशल मोमेंट्स शेयर करते हुए जन्मदिन की बधाईयां दी है. बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका को श्रुति हासन ने अपनी जिंदगी में फरिश्ता बताया है. श्रुति हासन ने बैक टू बैक कई तस्वीरें शेयर की हैं.  

श्रुति हासन ने स्पेशल मोमेंट्स शेयर कर के बॉयफ्रेंड शांतनु को विश किया बर्थडे, फैंस बोले- ‘जोड़ी सलामत रहे’ 
श्रुति हासन बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका के साथ
नई दिल्ली:


श्रुति हासन एक शानदार एक्ट्रेस हैं. हाल ही में वह वेब सीरीज बेस्टसेलर में नजर आई थीं, जिसमें उनके काम को बेहद सराहा गया. वह इंस्टा पर काफी एक्टिव रहती हैं और पर्सनल –प्रोफेशन लाइफ से जुड़ी बातें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. साउथ अभिनेत्री श्रुति हासन के बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका का आज जन्मदिन है, उन्होंने    स्पेशल मोमेंट्स शेयर करते हुए जन्मदिन की बधाईयां दी है. बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका को श्रुति हासन ने अपनी जिंदगी में फरिश्ता बताया है. श्रुति हासन ने बैक टू बैक कई तस्वीरें शेयर की हैं.  
 श्रुति हासन इस खास दिन पर शांतनु को प्यार लुटाती दिख रही हैं. दोनों फोटो में बेहद क्यूट दिख रहे हैं. फैंस ने भी उनके इस क्यूट अंदाज को पसंद किया है और लाइक कमेंट्स के साथ बधाईयां दी है. दोनों बेहद क्यूट कपल हैं औऱ आए दिन वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक फोटो वीडियो शेयर करती रहती हैं. दोनों काफी समय से डेटिंग कर रहे हैं. 
हाल ही में आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान Shruti Haasan ने फैंस के सवाल का जवाब देते हुए अपने बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया था. एक्ट्रेस श्रुति हासन हिंदी और साउथ फिल्मों के जाने माने एक्टर कमल हासन और सारिका की बेटी हैं.
 वर्कफ्रंट की बात करें तो Shruti Haasan  हाल ही में बेस्टसेलर में देखी गई थीं. श्रुति एक्ट्रेस और सिंगर हैं और वह तेलुगु, तमिल और हिंदी फिल्मों में काम करती हैं. उन्होंने एक चाइल्ड आर्टिस्ट को तौर पर अपने करियर की शुरूआत की थी. 2009 में आई फिल्म लक उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी. डी-डे,  रमैया वस्तावैया,  एक्शन फिल्म गब्बर इज बैक और एक्शन कॉमेडी वेलकम बैक जैसी हिंदी फिल्मों में वह नजर आई थीं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: