
श्रद्धा श्रीनाथ (Shraddha Srinath) ने वरुण धवन (Varun Dhawan) को यूं दी शादी की बधाई
खास बातें
- वरुण धवन को श्रद्धा ने दी शादी की बधाई
- नताशा दलाल से की है वरुण ने शादी
- इंस्टाग्राम पर दी है श्रद्धा ने बधाई
वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) की शादी हाल ही में हुई है और उन्हें लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं. साउथ की मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा श्रीनाथ ने भी उन्हें शादी की बधाई दी है. लेकिन उनकी बधाई यह बहुत ही अनोखी है, और उन लोगों को चुभ भी सकती है जो अकसर यह कहते हैं कि शादी के बाद एक्ट्रेसेस का करियर खत्म हो जाता है. बिल्कुल सही. श्रद्धा श्रीनाथ (Shraddha Srinath) ने समाज में एक्टर-एक्ट्रेसेस को लेकर अपनाए जाने वाले दोमुंहे मानदंडों पर तंज कसा है और कहा है कि अब हम वरुण धवन को दोबारा स्क्रीन पर नहीं देख पाएंगे.
यह भी पढ़ें
श्रद्धा कपूर मालदीव में मना रही हैं अपना 34वां बर्थडे, कजिन की शादी में किया जमकर डांस, देखें Video
श्रद्धा कपूर कजिन की शादी में शामिल होने के लिए मालदीव पहुंची, एक्ट्रेस लहंगा पहनकर समुद्र किनारे पोज देती आईं नजर, Video
तो क्या पत्नी नताशा दलाल के साथ इस घर में रहेंगे वरुण धवन? देखें घर का पूरा Video
वरुण धवन से शादी के लिए कुछ इस तरह सजीं थी नताशा दलाल, मेकअप रूम का Video आया सामने

वरुण और नताशा की मेहंदी सेरेमनी की Photos हुईं Viral, यूं रोमांटिक अंदाज में पोज देते आए नजर
श्रद्धा श्रीनाथ (Shraddha Srinath) ने स्त्री-पुरुष के अंतर को लेकर समाज के दोमुंहेपन पर तंज कसते हुए वरुण धवन (Varun Dhawan) को उनकी शादी की बधाई देते हुए लिखा है, 'एक और एक्टर को हमने खो दिया. दुखद है कि अब हम उन्हें दोबारा स्क्रीन पर नहीं देख पाएंगे. स्वाभाविक है कि उनकी पत्नी और सुसरालवालों को यह पसंद नहीं आएगा कि वह दूसरी हीरोइनों के साथ काम करें. हो सकता है वह पुरुष केंद्रित फिल्मों का रुख करें? लेकिन वह निजी जिंदगी और कामकाजी जिंदगी में किस तरह संतुलन बिठा पाएंगे. मुश्किल है. हमें उनकी बहुत याद आएगी. बधाई वरुण.' श्रद्धा ने यह बधाई अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में दी है.
श्रद्धा श्रीनाथ (Shraddha Srinath) की फिल्म 'मारा' हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है और इस फिल्म में आर. माधवन उनके साथ लीड रोल में हैं. उनकी आने वाली फिल्मों में 'चक्र' विशाल के साथ है. कन्नड़ एक्ट्रेस ने मलयालम फिल्म 'कोहिनूर' से डेब्यू किया था.