विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2017

नील नितिन मुकेश से बेहद प्रभावित हैं 'साहो' एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, तारीफ में कहा ये...

फिल्म 'साहो' में नील कथित तौर पर खलनायक की भूमिका में हैं. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में एक साथ फिल्माई जा रही है.

नील नितिन मुकेश से बेहद प्रभावित हैं 'साहो' एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, तारीफ में कहा ये...
नई दिल्ली: 'बाहुबली' सीरीज की दोनों फिल्मों को अपने 5 साल दे चुके अभिनेता प्रभास जल्द फिल्म 'साहो' में श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएंगे. इस फिल्म में नील नितिन मुकेश महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगे, जिसकी एक्टिंग से श्रद्धा कपूर बेहद प्रभावित हैं. नील ने अपने को-स्टार्स की तारीफ में लिखा, "प्रभास वास्तव में प्यारे हैं और श्रद्धा कपूर आप अद्भुत हैं. सेट पर जल्द ही आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूं. ईश्वर आप पर कृपा करें."

पढ़ें: एक्टर नहीं कुछ और बनना चाहते थे 'बाहुबली', खुद को बताया नौकरी के लिए आलसी

श्रद्धा ने जवाब देते हुए लिखा, "देखो कौन बात कर रहा है..हर कोई (मेरे सहित) सेट पर आपसे प्रभावित है. लंदन में आपका समय शानदार ढंग से बीते." फिल्म 'साहो' में नील कथित तौर पर खलनायक की भूमिका में हैं. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में एक साथ फिल्माई जा रही है. फिल्म में जबरदस्त एक्शन दृश्य होंगे, जिसके लिए निर्माता कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. 'साहो' में जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी और अरुण विजय भी हैं. 

VIDEO: डिजाइनर बनीं अनुष्का शर्मा  ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: