Happy Birthday Shraddha Kapoor:लता मंगेशकर से है खास कनेक्शन, पहली फिल्म में ऐसे मिला था अमिताभ के साथ काम करने का मौका

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं.

Happy Birthday Shraddha Kapoor:लता मंगेशकर से है खास कनेक्शन, पहली फिल्म में ऐसे मिला था अमिताभ के साथ काम करने का मौका

Shraddha Kapoor 32nd birthday

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. श्रद्धा बॉलीवुड के मशहूर विलेन शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) की बेटी हैं. उनके पिता पंजाबी हैं और मां मराठी हैं. श्रद्धा (Shraddha Kapoor) ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में 'तीन पत्ती' नामक फ़िल्म से की, जिसमें उनके किरदार का नाम अपर्णा खन्ना था. श्रद्धा (Shraddha Kapoor) मां शिवांगी कोल्हपुरे की तरह अपने आपको भी एक मराठी ही मानती हैं. श्रद्धा  हमेशा से अपने मां के काफी करीब रही हैं. 

'ऋतिक रोशन से मिली तो लगा मैं 16 साल की हूं...', बॉलीवुड एक्ट्रेस की ये है बड़ी 'तमन्ना'

श्रद्धा (Shraddha Kapoor) की पढ़ाई अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे में हुई है. वहां पर वह फुटबॉल और हैंडबॉल खेलती थीं. आगे की पढ़ाई करने के लिये श्रद्धा बॉस्टन गईं, लेकिन फेसबुक पर देखने के बाद फिल्म प्रोड्यूसर अंबिका हिन्दुजा ने बॉलीवुड एंट्री के लिए फिल्म 'तीन पत्ती' (Teen Patti) में एक भूमिका के लिए उन्हें चुना.

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी दूसरी हॉलीवुड फिल्म को क्यों बोला था हां, बताई इसके पीछे की मजेदार वजह

डेब्यू फिल्म में श्रद्धा (Shraddha Kapoor)के को-स्टार के रूप में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), बेन किंगसले और आर माधवन जैसे बड़े अभिनेता भी थे. इसके बाद उनकी अगली फिल्म 'लव का द एंड' (Love ka The End) थी, जिसमें श्रद्धा ने कॉलेज स्टूडेंट की भूमिका निभाई. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो सकी. लेकिन 2013 में आई 'आशिकी 2' में लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभाने वाली श्रद्धा को ब्लॉकबस्टर फिल्म मिली. इस फिल्म ने सौ करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी. श्रद्धा ने इसके बाद आशिकी 2, एक विलेन, हैदर, एबीसीडी 2, बागी, हाफ गर्ल फ्रेंड और स्त्री जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 

अभिनन्दन की वापसी पर शाहरुख ने जताई खुशी, कहा- आपकी बहादुरी हमें मजबूत बनाती है

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) अब तक 15 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. जिनमें तीन पत्ती से शुरू हुआ करियर, लव का द एंड, आशिकी 2, गोरी तेरे प्यार में, एक विलेन, हैदर, उंगली, एबीसीडी, बागी, द फ्लाइंग जट, रॉक ऑन 2, ओके जानू, हाफ गर्ळफ्रेंड, हसीना पार्कर, नवाबजादे, स्त्री, बत्ती गुल मीटर चालू शामिल हैं. इसके अलावा उनकी आने वाली फिल्मों में साहो, छिछोरे, स्ट्रीट डांसर और सायना का नाम शामिल है.  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...