विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2023

सलमान खान को कौन पहुंचा सकता है नुकसान, पिता सलीम खान ने लिया यह नाम

सलमान खान को कौन नुकसान पहुंचा सकता है इस बात का जिक्र सलीम खान ने अरबाज खान के शो में दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं फैंस रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.

सलमान खान को कौन पहुंचा सकता है नुकसान, पिता सलीम खान ने लिया यह नाम
सलीम खान ने बताया बेटे सलमान खान को कौन पहुंचा सकता है नुकसान
नई दिल्ली:

सलमान खान बॉलीवुड के दिग्गज सितारों में शामिल हैं, जिनकी फिल्म चाहे हिट हो या फ्लॉप फैंस के बीच उनकी पॉपुलैरिटी कभी कम नहीं होती. वहीं फैंस ही नहीं सेलेब्स भी उनकी एक झलक पाने के लिए दीवाने हैं. हालांकि इसके चलते उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां भी मिल चुकी हैं, जिससे वह डरते नहीं हैं. इसी बीच भाईजान के पिता और लेखक सलीम खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक्टर अरबाज खान के साथ उनकी बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं सलमान खान को कौन नुकसान पहुंचा सकता है. इसे लेकर भी बात कर रहे हैं. 

वायरल वीडियो में सलीम खान अपने बेटे सलमान खान के करियर के बारे में छोटे बेटे अरबाज खान से बात करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में अपने बेटे की सफलता के बारे में बात करते हुए वे कहते हैं, “जब मैंने उनकी पहली फिल्म देखी तो मुझे यह लगा कि इसके अंदर स्टार बनने की काबिलियत 100 प्रतिशत है मगर ये भी साथ-साथ था कि मैं इसकी नेचर को भी जानता था कि वह किसी भी चीज को कभी गंभीरता से नहीं लेते. उनके पास पूरी क्षमता है. तो मुझे लगा ये 100 प्रतिशत बन जाएगा स्टार और अगर इसको नुकसान कोई पहुंचा सकता है तो वह खुद ही है.” सलमान खान के एक फैन पेज पर शेयर किया गया वीडियो अरबाज खान के शो के एक एपिसोड का छोटा सा हिस्सा है, जिसमें वह अपने पिता सलीम खान के साथ बातचीत कर रहे हैं.

इसके अलावा वीडियो सलमान खान के स्क्रिप्ट की पसंद के बारे में बात करते हुए उनके पिता ने कहा, “अभी भी उसका जो भी करियर बाकी है, उसे गंभीरता से लेना चाहिए. एक एक्टर होने के नाते उनमें सुधार आया है. उसके अंदर कॉन्फिडेंस भी है और इम्प्रूवमेंट भी है. सुल्तान के अंदर बहुत अच्छा रोल था, बजरंगी भाईजान के अंदर बहुत अलग था. जरुरी है कि वह अच्छी स्क्रिप्ट करे, सुन कर अच्छी स्क्रिप्ट करे कि हां इसके अंदर है स्कोप कुछ दिखाने का". बातचीत के दौरान जब अरबाज खान ने सलीम खान से पूछा कि क्या उन्हें सलमान की उपलब्धियों पर गर्व है, तो वह कहते हैं, "हर आदमी से किसी से भी पूछोगे तो यही कहेगा कि जब उसका बेटा उससे आगे निकलता है तो देखकर खुशी ही होती है."

बता दें, बीते दिनों सलमान खान की मल्टी स्टारर किसी का भाई किसी की जान रिलीज हुई है, जिसे फैंस ने ईद के मौके पर ढेर सारा प्यार दिया है. वहीं इस फिल्म के गाने भी फैंस ने काफी पसंद किए हैं. 

PS 2 की कुंदवई और नंदिनी? मणिरत्नम ने दिया ये जवाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com