विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2023

'शोले' में बेरहमी से अहमद को कत्ल करता है गब्बर, फिल्म रिलीज से पहले मेकर्स ने उड़ा दिया था ये सीन- देखें वीडियो

'शोले' में अहमद का किरदार छोटा लेकिन यादगार रहा है. आप जानते हैं अहमद के कत्ल के सीन को काफी लंबा फिल्माया गया था. लेकिन इसे बाद में डिलीट कर दिया गया था. आप यह सीन अब देख सकते हैं.

'शोले' में बेरहमी से अहमद को कत्ल करता है गब्बर, फिल्म रिलीज से पहले मेकर्स ने उड़ा दिया था ये सीन- देखें वीडियो
शोले के इस सीन को फिल्म से कर दिया था गया था डिलीट, यहां देखें
नई दिल्ली:

'शोले' बॉलीवुड की उन फिल्मों में से एक है जिसका एक-एक सीन और एक एक डायलॉग फैंस को अब तक याद है. इस फिल्म के हर किरदार के डायलॉग आम जिंदगी में भी लोग यूं रिपीट करते हैं जैसे वो उनके लिए ही बने हुए हों. फिर चाहें वो गब्बर का फेमस डायलोग हो, 'कितने आदमी थे' या जय का कमेंट 'तुम्हारा नाम क्या है बसंती' या वीरू का गुस्सा कि 'बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना'. इस फिल्म का छोटे से छोटा कैरेक्टर भी हिट रहा. कालिया, सांभा से लेकर अहमद और इमाम साहब तक हर किरदार बच्चे बच्चे की जुबान पर रहे. इस फिल्म के डिलीटेड सीन भी खूब खंगाले जाते हैं. ऐसा ही एक सीन है अहमद और गब्बर से जुड़ा जो फिल्म में कभी दिखाया ही नहीं गया.

नौकरी की खातिर इमाम साहब का बेटा अहमद गांव से बाहर निकलता है, लेकिन गांव में उसकी नौकरी की खबर आने की जगह उसकी लाश लौट कर आती है. ये सीन तो पूरी फिल्म में दिखाया गया है, लेकिन असल में मेकर्स इस सीन से पहले गब्बर के हाथों उसकी मौत होने का सीन भी फिल्माया था. लेकिन उस सीन को फिल्म में नहीं डाला गया. हो सकता है कि फिल्म की लेंथ को देखते हुए ये फैसला लिया गया हो, क्योंकि फिल्म की लैंथ स्टैंडर्ड लैंथ से काफी ज्यादा थी.

यूट्यूब पर शोले मूवी के डिलीटेड सीन के कुछ वीडियो अपलोड हैं. उन्हीं में से एक में ये सीन नजर आता है, जब अहमद गांव छोड़ कर निकलता है. और, गब्बर के आदमी उसे पकड़कर गब्बर के सामने पेश करते हैं. गब्बर अपने अड्डे पर चट्टानों पर लेटा नजर आता है. बगल में ही मद्दी आंच पर मुर्गा सिक रहा होता है. वहीं पर गब्बर पहले अहमद को मारता है. और फिर मुर्गा पकाने वाली सलाख लेकर उसके पीछे बैठा नजर आता है, जिससे ये अंदाजा लगाया जाता है कि गब्बर वो सलाख घोंप कर अहमद की जान ले लेता है. जिसके बाद अहमद की लाश को गांव पहुंचा दिया जाता है.

दीपिका पादुकोण मुंबई एयरपोर्ट पर अमेरिकी सिंगर जेसन डेरुलो के पास से गुजरीं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com