1975 में आई एक्शन और एडवेंचर फिल्म शोले कल्ट मूवीज में से एक हैं. इसे रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था. वहीं अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, अमजद खान, हेमा मालिनी, संजीव कुमार और जया बच्चन अहम किरदार में नजर आए थे. फिल्म की कहानी थी, ठाकुर और गब्बर की दुश्मनी. जय-वीरू की आपस में दोस्ती. राधा और बसंती का जय और वीरू से प्यार. लेकिन अगर इस कहानी को पलट दिया जाए तो क्या होगा? अगर आप भी इस बदलाव को देखना चाहते हैं तो AI का ये वायरल वीडियो जरुर देखें, जिसमें गब्बर, ठाकुर को गले लगाते हुए दिख रही है तो वहीं जय को वीरू के सामने डांस करते हुए देखा जा सकता है.
गब्बर नाम के फैन पेज पर शेयर किए गए 33 सेकंड के वीडियो में ठाकुर के हाथों को बांधा गया है. जबकि गब्बर पीछे से आकर ठाकुर साहब को गले लगाता नजर आता हैं. आगे शोले के वीरू द्वारा बोले गए फेम डायलॉग इन कुत्तों के सामने मत नाचना के विपरीत बसंती डांस करती हुई नजर आती है.
Please cancel AI pic.twitter.com/NSIjXzBtSu
— Gabbar (@GabbbarSingh) December 19, 2024
आगे जय और वीरू को स्कूटर पर डांस करते हुए नजर आती हैं. जबकि उनके हाथ में फोन है. इसके बाद राधा (जया बच्चन) लैंप जलाते हुए धूम्रपान करते हुए नजर आती हैं. इतना ही नहीं क्लिप में ठाकुर के शॉल हटाकर अपने हाथ दिखाते हुए नजर आता है. वहीं जय डांस करते हुए नजर आता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, प्लीज कैंसिल एआई. वीडियो तेजी से एक्स पर वायरल होता जा रहा है. क्लिप को अब तक 1.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जिसके चलते वीडियो चर्चा में हैं.