
1975 में रिलीज हुई शोले हिंदी सिनेमा की ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से है. अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र यानी जय वीरू की जोड़ी, गब्बर सिंह (अमजद खान) के डायलॉग, बंसती का तांगा, ठाकुर का बदला और रमेश सिप्पी का निर्देशन आज भी दर्शकों के दिलों में बसा है. शोले को बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक फिल्म माना जाता है. ऐसी फिल्म जिसका कोई जवाब नहीं है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के पीछे कई अनसुने और मजेदार किस्से हैं? आइए, शोले के पांच गजब किस्सों पर नजर डालते हैं जो आपको हैरान कर देंगे...
1. गब्बर का किरदार पहले किसी और के लिए था
गब्बर सिंह का रोल अमज़द खान की वजह से अमर हुआ, लेकिन शुरू में यह किरदार डैनी डेन्जोंगपा को ऑफर हुआ था. डैनी ने दूसरी फिल्म की शूटिंग के चलते मना कर दिया. अमजद को पहले रमेश सिप्पी ने ठीक नहीं समझा, लेकिन उनकी दमदार आवाज और अदायगी ने गब्बर को खलनायकों का बादशाह बना दिया.
2. अमिताभ बच्चन की देन है सिक्के वाला सीन
जय और वीरू का कॉइन-टॉस सीन शोले का मजेदार हिस्सा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन ने इस सीन में अपने डायलॉग्स और टाइमिंग को इम्प्रोवाइज़ किया था? उनकी और धर्मेंद्र की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इतनी शानदार थी कि सेट पर हंसी के ठहाके लगते थे. यह सीन आज भी हिंदी दर्शकों के बीच दोस्ती का प्रतीक बना हुआ है.
3. सेंसर बोर्ड ने बदला था शोले का क्लाइमेक्स
शोले का ओरिजिनल क्लाइमेक्स काफी हिंसक था, जिसमें ठाकुर गब्बर को मार डालता है. लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसे खारिज कर दिया, क्योंकि उस समय हिंसा को बढ़ावा देने पर सख्ती थी. नतीजतन, रमेश सिप्पी ने क्लाइमेक्स बदला, जिसमें पुलिस गब्बर को गिरफ्तार करती है.
4. सलीम-जावेद ने लिखी थी शोले की कहानी
शोले की स्क्रिप्ट सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखी थी, जिनमें सलमान खान के पिता सलीम खान शामिल थे. उनकी लेखनी ने गब्बर, ठाकुर और जय-वीरू जैसे किरदारों को जीवंत किया. सलीम-जावेद ने वेस्टर्न फिल्मों से प्रेरणा ली, लेकिन शोले को देसी रंग दिया.
5. शोले की शूटिंग में लगे थे ढाई साल
शोले की शूटिंग में ढाई साल लगे, जो उस समय के लिए असामान्य था. रामगढ़ का सेट बैंगलोर के पास बनाया गया था, और बारिश, तकनीकी दिक्कतों ने शूटिंग को लंबा खींचा. फिर भी, रमेश सिप्पी की मेहनत रंग लाई, और शोले ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं