
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का वीडियो हुआ वायरल
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन से हर कोई दुखी है. सभी अपने-अपने तरीके से दुख प्रकट कर रहे हैं और सुशांत को याद कर रहे हैं. अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाद शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत की है. शोएब अख्तर इस दौरान काफी दुखी दिखे. उन्होंने बताया साल 2016 में उन्होंने सुशांत से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि मुझे अफसोस है कि उस समय मैंने उसको रोककर बात अपने अनुभव उसे शेयर नहीं किए.
यह भी पढ़ें
सलमान खान की Partner का क्यूट रोहन अब बन गया है हैंडसम हंक, लेटेस्ट फोटो में फैंस के लिए पहचानना हुआ मुश्किल
सलमान खान की भांजी पूल में दोस्त के साथ बालों में फूल लगाकर यूं चिल करती आई नजर, क्यूटनेस पर फिदा हुए फैंस
जब सलमान खान ने अपनी हीरोइन से कहा था, वो नहीं चाहते कि उनके प्यार में अच्छी लड़कियां पड़ें, वह जल्दी ऊब जाते हैं
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा: "जब मैं उससे मिला था तो मुझे सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) में ज्यादा आत्मविश्वास नहीं दिखा था. ईमानदारी से कहूं तो मुझे वह बहुत आत्मविश्वासी नहीं लगे थे. वह मेरे पास से सिर झुकाए निकल गए. उस समय मेरे एक दोस्त ने बताया कि वह एमएस धोनी की फिल्म में उनकी भूमिका निभा रहे हैं. मैंने सोचा कि मुझे उनकी एक्टिंग देखनी हैं. वह बहुत ही विनम्र बैकग्राउंड से संबंध रखते हैं और एक बेहतरीन फिल्म बना रहे हैं."
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इस दौरान सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के इस कदम की आलोचना भी की और कहा कि मुश्किलों से घबराना नहीं चाहिए. इसका सामना करना चाहिए. शोएब अख्तर ने सलमान खान (Salman Khan) को निशाना बनाए जाने पर कहा कि बिना सबूत के किसी पर भी आरोप लगाना गलत हैं." शोएब अख्तर के इस वीडियो को 80 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) 24 जुलाई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) 14 जून को अपने आवास पर मृत पाए गए थे.