 
                                            - शिल्पा शेट्टी ने लिखा दूसरा इमोशनल नोट
- फैन्स से की खास अपील
- राज कुंद्रा पर लगा है पोर्नोग्राफी का आरोप
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के ऊपर पोर्नोग्राफी का आरोप लगने के बाद परिवार काफी परेशानियों का सामना कर रहा है. हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार शिल्पा शेट्टी टीवी शो की शूटिंग पर भी नहीं पहुंच रही हैं, और तो और उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपनी गतिविधियों को सीमित कर दिया है. हालांकि उन्होंने शुक्रवार रात को एक पोस्ट के जरिये अपनी दिल की बात अपने फैन्स के साथ साझा की है. इसके साथ ही उन्होंने अपने चाहने वालों से एक खास अपील भी की है.
शिल्पा शेट्टी का इमोशनल नोट
दरअसल, कल शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की मोस्ट अवेटेड फिल्म हंगामा 2 (Hungama 2) रिलीज हुई है, जिसका इंतजार एक्ट्रेस काफी समय से कर रही थीं. ऐसे में शिल्पा ने हंगामा 2 के पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करके एक भावुक कर देने वाला मैसेज लिखा है. इस मैसेज में उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे हंगामा 2 को जरूर देखें. वे अपने पोस्ट में लिखती हैं कि जो कुछ भी हो रहा है, उसका असर फिल्म पर नहीं पड़ना चाहिए. एक्ट्रेस ने योग की शिक्षाओं पर अपने यकीन की भी बात कही है.
बोलीं- योग की शिक्षाओं पर यकीन
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपनी पोस्ट में लिखती हैं, “मैं योग से मिलने वाली सीख और शिक्षाओं में यकीन करती हूं. इसमें कहा गया है, 'एकमात्र जगह जहां जीवन का अस्तित्व मौजूद है, वो वर्तमान है'. हंगामा 2 में एक पूरी टीम के अथक प्रयास शामिल हैं, जिसने एक अच्छी फिल्म बनाने के लिए बहुत मेहनत की है, और फिल्म को कभी नुकसान नहीं होना चाहिए...! इसलिए आज मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं कि अपने परिवार के साथ हंगामा 2 देखें, ताकि आपके और फिल्म से जुड़े सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान आए”. शिल्पा की यह अपील यकीनन भावुक कर देने वाली है, लेकिन इसका असर लोगों पर कितना पड़ता है, यह तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
