
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में बनी हुई हैं. आए दिन शिल्पा के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते नजर आते हैं. वहीं शिल्पा इन दिनों 'सुपर डांसर चैप्टर 4' में बतौर जज नजर आ रही हैं. इसी शो के सेट से उनके कई डांस वीडियो सामने आते हैं. हालही में उनका एक वीडियो हुआ था, जिसमें वो संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ डांस करती नजर आई थीं. इसी बीच शनिवार को शिल्पा शेट्टी जम्मू कश्मीर में माता वैष्णों देवी के दर्शन करने पहुंची थी. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
Jammu & Kashmir: Actor Shilpa Shetty visited Mata Vaishno Devi Shrine in Katra, yesterday pic.twitter.com/imYSyvKJy1
— ANI (@ANI) September 16, 2021
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की ये फोटो एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. इन फोटो में देखा जा सकता है कि शिल्पा वैष्णों देवी के दर्शन करने पहुंची हैं. शिल्पा इन फोटो में पैदल यात्रा करती नजर आ रही हैं.
बता दें, शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों 'सुपर डांसर चैप्टर 4' को जज कर रही हैं. इसी के साथ हालही में उनकी फिल्म 'हंगामा-2' भी रिलीज हुई थी. वहीं संजय दत्त भी हालही में फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आए थे. इसके अलावा उनकी आने वाली फिल्मों में 'केजीएफ चैप्टर 2', 'शमशेरा', 'पृथ्वीराज' और 'द गुड महाराजा' शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं