बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है और इसे महाराष्ट्र बीजेपी के ऑफिशल ट्विटर एकाउंट से शेयर भी किया गया है. इस पत्र में शिल्पा शेट्टी ने राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के इस पत्र को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए महाराष्ट्र बीजेपी ने कहा है कि बाकी लोग भी इस तरह के पत्र पीएम को लिख सकते हैं और वे इन पत्रों को अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करेंगे. शिल्पा शेट्टी ने पीएम मोदी को लिखे इस पत्र में कहा है कि आप जैसे लोग इतिहास बदलते हैं. यह पत्र सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा जा रहा है.
शिल्पा शेट्टी ने इस पत्र में पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए लिखा है, 'आदरणीय मोदी जी, कुछ लोग इतिहास पढ़ते हैं. कुछ लोग इतिहास से सीखते हैं. लेकिन आप जैसे लोग इतिहास बदलते हैं. आपने राम जन्मभूमि के पांच सौ वर्षों का इतिहास बदल के दिखा दिया. आपको हृदय से धन्यवाद इस शुभ कार्य के साथ, प्रभु श्री राम के नाम के साथ, हमेशा-हमेशा के लिए आपका नाम भी जुड़ गया है. नमो राम! जय श्री राम.'
#धन्यवाद_मोदीजी
— भाजपा महाराष्ट्र (@BJP4Maharashtra) February 12, 2024
सुप्रसिध्द अभिनेत्री @TheShilpaShetty जी यांनी नुकताच पंतप्रधान नरेंद्र मोदीजींना पत्र लिहून त्यांचे आभार मानले.
५ शतकांपासून श्रीरामांना वनवास घडत होता. अखेर तो वनवास संपला. तेही मोदीजींच्या प्रयत्नांमुळे.. यासाठीच शिल्पाजींनी पंतप्रधानांचे आभार मानले आहेत.… pic.twitter.com/LTqpjGolLK
शिल्पा शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखा है. वह रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आईं. इस वेब सीरीज को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया. इसमें विवेक ओबेरॉय और सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में थे और इसमें शिल्पा ने पुलिस अफसर का किरदार निभाया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं