
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. कभी कॉमेडी, तो कभी योगा वीडियो के जरिए वो सुर्खियां बटोरती रहती हैं. इसी बीच शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का एक थ्रोबैक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) के साथ स्टेज पर डांस कर रही हैं. वीडियो में दोनों के शानदार अंदाज को देखा जा सकता है. शिल्पा शेट्टी और गोविंदा (Govinda) का यह वीडियो किसी डांस रियलिटी शो का है. इन दिनों यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
अक्षय कुमार ने PUBG का दिया जवाब लेकर आए FAU-G, बोले- PM Modi के आत्मनिर्भर अभियान...
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और गोविंदा (Govinda) दोनों ही शानदार डांसिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. इस वीडियो में भी यही देखने को मिल रहा है. वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही शिल्पा शेट्टी 'हंगामा 2' और 'निकम्मा' के जरिए एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. जहां 'हंगामा 2 (Hungama 2)' में एक्ट्रेस परेश रावल और मीजान जाफरी के साथ दिखाई देंगी तो वहीं निकम्मा में एक्ट्रेस अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया के साथ अहम भूमिका निभाती दिखाई देंगी. 'हंगामा 2' का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज हो चुका है. फिल्मों से इतर शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फिटनेस से जुड़ी चीजें भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर करती हैं.
बता दें कि गोविंदा ने 1980 के दशक में एक एक्शन और डांसिंग हीरो के रूप में अपने करियर की शुरुआत की. और 90 के दशक में एक कॉमेडी हीर के रूप में खुद को फिर से स्थापित किया. उनकी इल्जम, हत्या, जीते हैं शान से और हम फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नाम कमाया था. 1992 की रोमांटिक फिल्म शोला और शबनम में युवा एनसीसी कैडेट की भूमिका निभाई थी, जिसे खूब सराहा गया था. हालांकि, गोविंदा इन दिनों फिल्मों से दूर हैं. लेकिन वीडियो के जरिए फैन्स का मनोरंजन करते रहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं