बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) यूं तो अपने फिटनेस को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन वह अपने डांस से भी सबको दीवाना बना देती हैं और ये एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिया है. दरअसल, शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Video) का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टिकटॉक (TikTok) स्टार आवेज दरबार (Awez Darbar) स्टेप करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जब उनसे वह स्टेप नहीं हो पाता तो अचानक ही शिल्पा शेट्टी आती हैं और अपने डांस स्टेप से उनको हैरान कर देती हैं.
आमिर खान ने 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए अपनाए तीन अलग-अलग लुक, पहचानना हुआ मुश्किल- देखें Photo
आवेज दरबार (Awez Darbar) उनका डांस स्टेज इतनी हैरानगी से देखते हैं कि वह जमीन पर ही बैठ जाते हैं. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का यह टिकटॉक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. एक्ट्रेस के इस वीडियो इंस्टाग्राम पर एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
अनुपम खेर की मॉम ने दलेर मेंहदी के गाने पर किया धमाकेदार डांस, देखें Video
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने फिटनेस और डांस वीडियो को भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर करती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 14 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनका कोई भी वीडियो आते ही वायरल हो जाता है. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) टेलीविजन पर एक्टिव रहने के साथ ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, और अकसर उनकी फोटो तथा वीडियो सोशल मीडिया पर पसंद भी किए जाते हैं. शिल्पा शेट्टी जल्द ही बॉलीवुड फिल्मों में भी दोबारा नजर आने वाली हैं. वह 'हंगामा' के सीक्वल में परेश रावल के साथ नजर आएंगी तो इसके अलावा वह 'निकम्मा' में भी काम कर रही हैं. शिल्पा शेट्टी के डांस वीडियो ने बीते दिनों खूब तहलका मचाया था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं