विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2021

शहनाज गिल ने प्रीति जिंटा को किया कॉपी, कश्मीर की वादियों में किया Bumbro सॉन्ग पर डांस

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें वह प्रीति जिंटा की तरह 'बुम्बरो' (Bumbro Song) पर डांस कर रही हैं

शहनाज गिल ने प्रीति जिंटा को किया कॉपी, कश्मीर की वादियों में किया Bumbro सॉन्ग पर डांस
Shehnaaz Gill का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) 'बिग बॉस 13' के बाद से ही लगातार सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस कभी अपने पोस्ट तो कभी म्यूजिक वीडियो के जरिए फैन्स का दिल जीत रही हैं. हाल ही में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें वह प्रीति जिंटा की तरह मेकअप करके कश्मीर की वादियों में फिल्म मिशन कश्मीर का फेमस गाना 'बुम्बरो' (Bumbro Song) पर डांस कर रही हैं. इस वीडियो में शहनाज के लुक की जितनी भी तारीफ की जाए कम है.

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने इस वीडियो में  पिंक और ग्रीन कलर का आउटफिट पहना हुआ है और एक दम प्रीति जिंटा की स्टाइल में डांस मूव्स करते हुए नजर आ रही हैं. इस गाने में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill Song) का नया अंदाज फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- धरती काे स्वर्ग कश्मीर में कश्मीरी अंदाज में डांस तो बनता है. 

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने बिग बॉस 13 के जरिए खूब लोकप्रियता हासिल की थी. इस शो में शहनाज गिल को काफी पसंद किया गया था. खासकर शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को बिग बॉस 13 में दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस शो के बाद शहनाज गिल 'मुझसे शादी करोगे' में भी नजर आई थीं, जिसमें वह अपने लिए दूल्हा ढूंढती हुई दिखाई दी थीं. हालांकि, शो कोरोना वायरस के कारण जल्द ही बंद कर दिया गया था. कुछ ही दिनों पहले शहनाज गिल का सिद्धार्थ शुक्ला के साथ शोना शोना सॉन्ग रिलीज हुआ था, जिसमें दोनों ने साथ में धमाल मचाकर रख दिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com