विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2020

शजा मोरानी को अस्पताल से मिली छुट्टी, कोरोना रिपोर्ट आई 2 बार निगेटिव...

प्रोड्यूसर करीम मोरानी (Kareem Morani) की बेटी शजा मोरानी (Shaza Morani) को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.

शजा मोरानी को अस्पताल से मिली छुट्टी, कोरोना रिपोर्ट आई 2 बार निगेटिव...
शजा मोरानी (Shaza Morani) को अस्पताल से मिली छुट्टी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शजा मोरानी को अस्पताल से मिली छुट्टी
कोरोना रिपोर्ट आई दो बार निगेटिव
करीम मोरानी की बेटी को हो गया था कोरोना
नई दिल्ली:

 कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही में खबर आई थी कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express)' के प्रोड्यूसर करीम मोरानी (Kareem Morani) की बेटी शजा मोरानी (Shaza Morani) को कोरोना वायरस हो गया है. हालांकि, अब शजा मोरानी को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, शजा मोरानी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, क्योंकि उनकी कोरोना रिपोर्ट 2 बार निगेटिव आ गई है. बता दें, शजा मोरानी कुछ समय पहले श्रीलंका से भारत आईं थीं, जिसके बाद उन्हें कोरोना हो गया था. 


वहीं शजा मोरानी (Shaza Morani) के साथ उनकी बहन जोया मोरानी (Zoa Morani) और पिता करीम मोरानी (Karim Morani) को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद ये सभी अस्पताल में एडमिट थे. हालांकि, अब शजा मोरानी को डिस्चार्ज कर दिया गया है. बता दें, शजा मोरानी मुंबई के नानावती अस्पताल (Nanavati Hospital) में भर्ती थीं. 


वहीं, दुनिया भर में एक लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुका कोरोनावायरस (Coronavirus) भारत में भी तेजी से पैर पसार रहा है. भारत में कोविड-19 (COVID-19) से अब तक 242 लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना संक्रमण के 7529 मामले (Coronavirus Cases) सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की तरफ से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 768 नए मामले आए हैं और 36 लोगों की जान गई है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 653 लोग ठीक हुए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: