विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2022

पद्मिनी कोल्हापुरे की बहू शजा के आगे फेल हैं करीना और कैटरीना, लेटेस्ट PHOTO देख चौंधिया गईं फैन्स की आंखें, बोले- कोहिनूर हीरा

पद्मिनी कोल्हापुरे की बहू शजा मोरानी की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. फैन्स इन तस्वीरों को देख हैरान ही रह गए हैं.

पद्मिनी कोल्हापुरे की बहू शजा के आगे फेल हैं करीना और कैटरीना,  लेटेस्ट PHOTO देख चौंधिया गईं फैन्स की आंखें, बोले- कोहिनूर हीरा
पद्मिनी कोल्हापुरे की बहू शजा के आगे फेल हैं करीना और कैटरीना
नई दिल्ली:

पद्मिनी कोल्हापुरे बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से एक हिट फिल्में दीं. जिसमें 'दाता', 'स्वर्ग', 'नया कदम', 'सौतन', 'स्टार' जैसी कई सुपर हिट फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी से अपने फैन्स के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी, लेकिन उनकी एक फिल्म 'प्रेम रोग' एक ऐसी फिल्म है जिसे लोग आज भी याद करते हैं और बेटी की शादी में आज भी 'ये गलियां ये चौबारा' गाना जरूर बजाया जाता है. बता दें की पद्मिनी कोल्हापुरे जितनी खूबसूरत हैं उनकी बहू शजा उनसे भी ज्यादा खूबसूरत है. 


पद्मिनी कोल्हापुरे  की बहू शजा मोरानी की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.  कभी वे बीच किनारे पोज देती दिखाई दे रही हैं तो कभी वे पति प्रियंक के साथ रोमांटिक होती दिखाई दे रही हैं. शजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा क्या बात है बहू तो बहुत खूबसूरत है तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा कोहिनूर हीरा.

आपको बता दें की पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियंक और शजा की शादी साल 2021 में मालदीव में हुई थी. बता दें की ये एक ड्रीमी वेडिंग थी. जहां श्रद्धा कपूर ने अपने भाई की शादी में जमकर डांस किया था. सोशल मीडिया पर कपल की तस्वीरें खूब वायरल हुईं थीं. 

VIDEO: सोहेल खान अपने बेटे निर्वाण खान, अरहान खान और अन्य लोगों के साथ पार्टी करने पहुंचे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com