कपूर खानदान दशकों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कई टैलेंटेड एक्टर और एक्ट्रेसेस देता जा रहा है. पृथ्वीराज कपूर से लेकर राज कपूर और आज की जनरेशन में रणबीर कपूर तक सभी ने कपूर खानदान का नाम रोशन किया है. ऐसे में आज हम बात करने जा रहे हैं बॉलीवुड एक्टर शशि कपूर की जो न सिर्फ कपूर फैमिली के लिए बल्कि बॉलीवुड के लिए भी किसी हीरे से कम नहीं थे. शशि कपूर आज भले ही हमारे बीच ना हो लेकिन फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी के चलते वो आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है. तो आज हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं शशि कपूर के बचपन से लेकर जवानी तक के दौर से जिसमें हंसता मुस्कुराता छोटा सा शशि कब एक हैंडसम नौजवान बन गया उसकी पूरी झलक दिखाई देगी.
जेनिफर केंडल से की थी शादी
बॉलीवुड में कपूर खानदान की जब बात होती है तो राज कपूर के साथ साथ शशि कपूर का नाम भी जरूर जहन में आ जाता है. खूबसूरत बांका नौजवान जो फिल्मों में अपनी स्टाइल से हीरोइन तक को कॉम्पलेक्स दे देता था. शशि कपूर राज कपूर और शम्मी कपूर दोनों के मुकाबले ज्यादा हैंडसम थे और उन्होंने इंडस्ट्री को कई शानदार औऱ सुपरहिट फिल्में दी. 18 मार्च 1938 को कोलकाता में पैदा हुए शशि कपूर ने अपनी एक्टिंग से कपूर खानदान का नाम भी रोशन किया और बॉलीवुड में संवेदनशील फिल्मों का दौर भी कायम किया. शशि कपूर ने अपनी थिएटर की साथी जेनिफल केंडल से शादी की थी. जेनिफर कपूर खानदान की पहली विदेशी बहू थी.
नेशनल अवॉर्ड लेने से कर दिया था इंकार
2012 में, एक इंटरव्यू में शशि कपूर ने बताया था कि 1961 में आई फिल्म 'धर्मपुत्र' में उनके काम के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था लेकिन उन्होंने इस अवॉर्ड को लेने से इनकार कर दिया. इसकी वजह थी कि शशि कपूर के हिसाब से वो इस अवॉर्ड के लायक नहीं थे और उनकी परफॉर्मेंस उतनी अच्छी नहीं थी कि उन्हें नेशनल अवॉर्ड दिया जाए.
रणवीर सिंह के साथ स्पॉट हुईं आलिया भट्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं