विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2017

इन हीरोइनों के साथ शशि कपूर के रोमांस ने लगा दी थी परदे पर आग

शशि कपूर का 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. 'मेरे पास बंगला है, गाड़ी है, तुम्‍हारे पास क्‍या है?' जैसे सुपरहिट सवाल का जवाब देने वाले शशि कपूर का फिल्मी सफर बहुत ही जबरदस्त रहा है.

इन हीरोइनों के साथ शशि कपूर के रोमांस ने लगा दी थी परदे पर आग
शशि कपूर
नई दिल्ली: शशि कपूर का 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. 'मेरे पास बंगला है, गाड़ी है, तुम्‍हारे पास क्‍या है?' जैसे सुपरहिट  सवाल का जवाब देने वाले शशि कपूर का फिल्मी सफर बहुत ही जबरदस्त रहा है. उन्होंने न सिर्फ हिंदी फिल्मों में अपना जलवा बिखेरा बल्कि वो अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स में भी नजर आए. अगर देखा जाए तो सही मायनों में बॉलीवुड के वे पहले ग्लोबल स्टार थे. उन्होंने इंग्लिश फिल्मों में बतौर हीरो काम किया था. वे बॉलीवुड के रोमांटिक स्टार के तौर पर पहचाने जाते थे और बॉलीवुड की हर खूबसूरत और सुपरहिट हीरोइन के साथ बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी हासिल की. 

VIDEO : नहीं रहे मशहूर फिल्म अभिनेता शशि कपूर

यह भी पढ़ें : नहीं रहे बॉलीवुड के रोमांटिक स्टार शशि कपूर

उन्होंने सबसे ज्यादा फिल्मों शर्मिला टैगोर और राखी के साथ की थीं. शशि कपूर ने शर्मीला टैगोर के साथ 12 फिल्मों की थीं, जिसमें से 6 फिल्में सुपरहिट रही थीः वक्त (1965), आमने-सामने (1967), सुहाना सफर (1970), आ गले लग जा (1973), पापा और पुण्य (1974), स्वाति (1986) जबकि छह फिल्में फ्लॉप रही थीं. 

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड को 'दीवार' और 'नमक हलाल' देने वाले शश‍ि कपूर का फिल्‍मी सफर

Video: रुपहले पर्दे पर शशि कपूर का सफर



शशि कपूर की जोड़ी नंदा के साथ भी खूब जमी है, और दोनों ने ‘जब जब फूल खिले (1965)’ जैसी सुपरहिट फिल्म भी दी. ‘जब जब फूल खिले’ और ’मोहब्बत इसको कहे हैं (1965)’ उनकी पहली सोलो हिट फिल्में थीं. दोनों ही फिल्मों में शशि कपूर की हीरोइन नंदा थीं. उन्होंने उनके साथ पांच सुपरहिट फिल्में दी थीं, जिनमें राजा साब, रूठा न करो, नींद हमारी ख्वाब तुम्हारे भी शामिल हैं. 

बॉलीवुड के 'प्रिंस चार्मिंग' शशि कपूर को दिया गया दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड

राखी गुलजार के साथ उन्होंने 10 फिल्में की थीं, और इनमें से पांच फिल्में सुपरहिट रही थीं. जिसमें शर्मीली, जानवर और इनसान, कभी कभई, तृष्णा, बसेरा शामिल हैं. इसी तरह जीनत अमान के साथ भी उन्होंने 10 फिल्में की और इनमें से छह हिट रही थीं, और चार फ्लॉप. हिट फिल्मों में रोटी कपड़ा और मकान, चोरी मेरा काम, दीवानगी, हीरालाल पन्नालाल, पाखंडी, भवाना जंक्शन के नाम शामिल हैं. राखी के साथ फिल्में करना उन्हें बेहद पसंद था.

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के साथ उन्होंने दस फिल्में कीं और अभिनेत्री, आपबीती, त्रिशूल, आंधी तूफान, अपना खान, मान गये उस्ताद जैसी फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर कामयाबी हासिल की.

  ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com