विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2022

78 साल की हुईं 'कश्मीर की कली' एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर, कभी उनके इस फोटोशूट के बाद मचा था बवाल

कश्मीर की कली में उनके हीरो शम्मी कपूर थे. उसके बाद  उनकी जोड़ी राजेश खन्ना के साथ खूब हिट साबित हुई. उन्होंने राजेश खन्ना के साथ पहली बार 1969 में 'आराधना' में काम किया था.

78 साल की हुईं 'कश्मीर की कली' एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर, कभी उनके इस फोटोशूट के बाद मचा था बवाल
शर्मिला टैगोर के बारे में जानें खास बातें
नई दिल्ली:

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम जिसने पहली बार बड़े पर्दे पर स्विमसूट पहनकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. वो नाम और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत 'कश्मीर की कली' शर्मिला टैगोर हैं. अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्म देने वाली मशहूर अदाकारा शर्मिला टैगोर आज 78 साल की हो गई हैं. 1970 के दशक की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की फिल्मों के साथ-साथ उनके स्टाइल और लुक्स की भी खूब चर्चा होती थी. जिस जमाने में एक्ट्रेसेस सूट और साड़ी  पहन कर अदाकारी किया करती थीं उस जमाने में शर्मिला टैगोर ने स्विमसूट पहनकर फोटो शूट कराया था. आज इंडस्ट्री की ये एक्ट्रेस अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में राजेश खन्ना के साथ सबसे अधिक फिल्में की हैं. शर्मिला ने अपने करियर की शुरुआत सत्यजीत रे की बंगाली फिल्म 'अपुर संसार' से की थी. वहीं बॉलीवुड में उन्होंने 'कश्मीर की कली' से डेब्यू किया था जो सुपरहिट रही थी.

कश्मीर की कली में उनके हीरो शम्मी कपूर थे. उसके बाद  उनकी जोड़ी राजेश खन्ना के साथ खूब हिट साबित हुई. उन्होंने राजेश खन्ना के साथ पहली बार 1969 में 'आराधना' में काम किया था. इसके बाद 'अमर प्रेम', 'सफर', 'मालिक', 'छोटी बहू', 'राजा रानी' में दोनों साथ नजर आए. शर्मिला ने राजेश खन्ना के बाद शशि कपूर के साथ भी काफी फिल्में की थीं.

शर्मिला टैगोर अपने समय की बेहद ही हिट और ग्लैमरस एक्ट्रेस रही हैं. शर्मिला ने 'एन इवनिंग टू पेरिस' फिल्म में स्विम सूट पहना था. उन्होंने साल 1966 में फिल्मफेयर मैगजीन के लिए बेहद ग्लैमरस फोटो शूट कराया था. उस समय उनके इस फोटोशूट ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. बताया जाता है कि शर्मिला टैगोर स्विमसूट पहनकर फोटोशूट कराने वाली पहली हीरोइन थीं.

शर्मिला टैगोर की शादी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान मंसूर अली खान पटौदी से हुई थी. शर्मिला की मंसूर अली खान पटौदी से पहली बार कोलकाता में मुलाकात हुई थी. वह शर्मिला की मुस्कान पर फिदा हो गए थे. वह शर्मिला को 4 साल तक मनाते रहे तब कहीं जाकर शर्मिला ने शादी के लिए हां कहा था. तब दोनों की शादी हुई थी. शर्मिला ने मंसूर अली खान से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म को अपनाया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sharmila Tagore, शर्मिला टैगोर, Sharmila Tagore Birthday
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com