सोशल मीडिया पर आए दिन सितारों के बचपन की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. ऐसी ही एक और फोटो अब सामने आई है, जिसे लोग पहचाने की जद्दोजहद में लग गए हैं. दरअसल, यह एक वीडियो है, जिसमें सबसे पहले एक लड़के की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो दिखाई दे रही है और इसके तुरंत बाद एक्टर की फोटो सामने आ जाती है. बता दें, बहुत लोग बच्चे की तस्वीर देख उसे पहचान नहीं पा रहे हैं. यदि आप भी नहीं पहचान पाए तो चलिए आपको हिंट देते हैं कि इन्हें आप अक्षय कुमार के साथ फिल्म में काम करते हुए और बाहुबली में अपनी आवाज देते हुए देख चुके हैं.
अब भी नहीं पहचाना? तो बता दें, यह बच्चा और कोई नहीं बल्कि टीवी के मशहूर सितारे शरद केलकर हैं, जो बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुके हैं. शरद केलकर तानाजी और लक्ष्मी बम जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का हुनर बिखेर चुके हैं. फिल्म लक्ष्मी बम में अक्षय कुमार से ज्यादा लोगों ने शरद केलकर के काम की सराहना की थी. शरद केलकर ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और बताया है कि यह एक फैन मेड वीडियो है. कुछ दिनों पहले शेयर किए गए शरद के इस पोस्ट को 1 लाख 21 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ गए हैं.
शरद केलकर के पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, ‘सो स्वीट', तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘मुझे आपकी आवाज पसंद है'. लोग इस पोस्ट पर फायर और हार्ट इमोजी के जरिए भी अपना प्यार लुटा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं