इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की एक और बड़े बजट की फिल्म मुश्किलों का सामना कर रही है. यह फिल्म शमशेरा है. इस फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म शमशेरा को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है. आलम यह है कि बड़े बजट की यह फिल्म अपनी लागत की कमाई तक निकाले के लिए बॉक्स ऑफिस पर जद्दोजहद कर रही है. ऐसे में फिल्म शमशेरा के फ्लॉप होने पर संजय दत्त का दर्द छलक गया है.
उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के फ्लॉप होने पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. उन्होंने फिल्म को मेहनत का प्यार बताया है. जिसे खून, पसीना और आंसू से बनाया गया है. संजय दत्त ने पोस्ट में लिखा, 'शमशेरा से बहुत से लोग उससे नफरत कर हैं. कुछ नफरत ऐसे लोगों से भी आई जिन्होंने इसे देखा भी नहीं. मुझे यह भयानक लगता है कि लोग हमारे तरफ से गई कड़ी मेहनत का सम्मान नहीं कर रहे हैं.'
संजय दत्त ने अपने पोस्ट में बताया है कि निर्देशक करण मल्होत्रा उन सबसे मेहनती निर्देशकों में से एक हैं जिनके साथ उन्होंने अब तक काम किया है और इस वक्त वह उनके साथ खड़े हैं. उन्होंने आगे लिखा, 'मैं एक फिल्म निर्माता के रूप में और ज्यादातर एक व्यक्ति के रूप में करण की तारीफ करता हूं. वह अपने चार दशकों के लंबे करियर में मेरे साथ काम करने वाले सर्वश्रेष्ठ निर्देशकों में से एक हैं. उनके पास ऐसे किरदार देने की आदत है जो एक राग अलापते हैं.'
दिग्गज अभिनेता ने निर्देशक करण मल्होत्रा की साल 2012 की फिल्म अग्निपथ का जिक्र किया, जिसमें संजय दत्त ने कांचा चीना की भूमिका निभाई थी. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'हमने अग्निपथ के साथ ऐसा किया, जहां उन्होंने मुझे कांचा चीना का रोल दिया था. इस पर काम करना शानदार था. उन्होंने शमशेरा के साथ फिर से मुझ पर भरोसा किया और शुद्ध सिंह के रोल को जीवित किया. करण परिवार की तरह हैं और सफलता या असफलता एक तरफ, उनके साथ काम करना हमेशा सम्मान की बात होगी. मैं हमेशा उनके साथ खड़ा हूं. शमशेरा किसी दिन अपनी जमात ढूंढ लेगा, लेकिन जब तक ऐसा नहीं होता, मैं फिल्म के साथ दृढ़ रहता हूं, जो यादें हमने बनाईं, जो बंधन हमने शेयर किया, जो हंसी हमारे पास थी, मुश्किलों के साथ चलती रहेंगी.'
Darlings फिल्म को लेकर आलिया भट्ट ने NDTV से कही ये बात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं