विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2024

जब डायरेक्टर के साथ रोमांटिक सीन प्रैक्टिस कर रहे थे शाहरुख खान, कैमरे पर कैद हो गया था सीन

इंस्टाग्राम पर होली सिनेमा नाम के हैंडल ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हरी हरी घास के बीच शाहरुख खान बैठे दिख रहे हैं. उनके सामने बैठे हैं यश चोपड़ा दोनों साथ मिलकर एक सीन रिहर्स कर रहे हैं.

जब डायरेक्टर के साथ रोमांटिक सीन प्रैक्टिस कर रहे थे शाहरुख खान, कैमरे पर कैद हो गया था सीन
शाहरुख खान और यश चोपड़ा का रोमांटिक सीन!
नई दिल्ली:

शाहरुख खान को किंग खान या रोमांस किंग बनाने में एक डायरेक्टर का बहुत बड़ा हाथ रहा है. ये डायरेक्टर हैं यश चोपड़ा. इनके बैनर की फिल्मों ने ही शाहरुख खान को इस मुकाम तक पहुंचने में बहुत मदद की. लेकिन खुद शाहरुख खान भी अपने एक एक रोमांटिक सीन को खास बनाने के लिए खूब मदद किया करते थे. यश चोपड़ा भी उनके साथ एक एक सीन के लिए भरपूर समय देते थे. इसका सबूत है एक वायरल वीडियो जो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. इस सीन को देखकर आपको अहसास होगा कि दोनों एक साथ किस तरह से मेहनत करते थे ताकि सीन को बेहतर से बेहतर बना सकें.

इस तरह करते थे प्रेक्टिस

इंस्टाग्राम पर होली सिनेमा नाम के हैंडल ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हरी हरी घास के बीच शाहरुख खान बैठे दिख रहे हैं और उनके सामने बैठे हैं यश चोपड़ा. जो कई रोमांटिक फिल्मों को रच चुके हैं. पीली जैकेट और सन ग्लासेस पहन कर यश चोपड़ा घास पर बिछे मैट पर बैठे हैं. शाहरुख खान क्रीम कलर का सूट पहन कर उनके गालों पर हाथ फेर रहे हैं. उसके बाद शाहरुख खान की धीरे धीरे हंसी भी छूटती है. लेकिन उसके बाद यश चोपड़ा भी उनके चेहरे पर हाथ फेरते हैं. असल में दोनों एक सीन की प्रेक्टिस कर रहे हैं. यश चोपड़ा उन्हें समझा रहे हैं कि उन्हें किस तरह से एक्ट करना है.

इस फिल्म में है सीन

ये जिस फिल्म के सीन की रिहर्सल चल रही है. वो फिल्म है दिल तो पागल है. इसके एक गाने के लिए शाहरुख खान प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस गाने में उनके साथ माधुरी दीक्षित हैं. यानी कि माधुरी दीक्षित यश चोपड़ा की जगह बैठ कर सीन करती हैं. दिल तो पागल है मूवी में माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान के अलावा करिश्मा कपूर भी अहम रोल में हैं. फिल्म में अक्षय कुमार का कैमियो भी दिखता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com