बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने अपनी फिल्मों से लोगों के दिलों में खूब जगह बनाई है. इसी साल आई शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने सिनेमाघरों में धमाल मचाने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी तूफानी कमाई की थी. हाल ही में शाहिद कपूर ने नेहा धूपिया (Neha Dhupia) को उनके शो 'नो फिल्टर' में इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई खास बातें बताईं. नो फिल्टर में शाहिद कपूर ने अपनी बेटी मीशा राजपूत से जुड़ा राज भी खोला, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा. शाहिद कपूर ने बताया कि 'पद्मावत' की शूटिंग के बाद उनकी बेटी मीशा राजपूत (Misha Rajput) ने ही उन्हे पहचानने से इनकार कर दिया था.
इस बारे में बताते हुए शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने कहा, "वह मीरा के मम्मी-पापा के घर पर थी और मैं फिल्म की थोड़ी शूटिंग खत्म करके वहां पहुंचा था. उस समय मीशा केवल डेढ़ साल की थी, मैं उसे अपनी गोद में उठाने के लिए, उससे बात करने के लिए, उसके आस-पास रहने के लिए बेताब था. मैं जिस वक्त वहां पहुंचा तो वह उस समय मेड के साथ गार्डन में टहल रही थी. लेकिन जैसे ही वह मेरे पास आई, वो मुझे देखकर रोने लग गई. जब मैं उससे बात करने लगा तो वो मेरा चेहरा देखने लगी. उसे ऐसे लग रहा था कि मैं इनकी आवाज तो जानती हूं, लेकिन चेहरा नहीं जानती. दरअसल शूटिंग से पहले मेरी दाढ़ी नहीं थी. मैं अपनी दाढ़ी के साथ और उसके बिना काफी अलग दिखाई देता हूं. इससे मेरे चेहरे पर बहुत फर्क पड़ता है."
Viral Video: मलाइका अरोड़ा के बर्थडे पर TikTok पर मची धूम, देखें 5 धमाकेदार वीडियो
शो में रहते हुए नेहा धूपिया ने शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) से कई सवाल जवाब भी किये. नेहा ने शाहिद से पूछा कि फिल्म जब वी मेट में वह गीत के तौर पर करीना कपूर के अलावा और किसे देखना पसंद करेंगे. इसपर शाहिद कपूर ने कहा 'आलिया भट्ट.' इसके अलावा नेहा ने पूछा कि वह पद्मावत में किन तीन कलाकारों को साथ देखना चाहेंगे. इसपर शाहिद कपूर ने जवाब दिया कि वह हम दिल दे चुके सनम की कास्ट यानी ऐश्वर्या राय, सलमान खान और अजय देवगन को पद्मावत में रिकास्ट करना चाहेंगे.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं