
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लेकर उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) ने एक खुलासा किया है. उनका कहना है कि शाहरुख खान कहीं जाने के लिए तैयार होने में उनसे से भी कहीं ज्यादा समय लगाते हैं. यह जिक्र करते हुए कि शाहरुख खान का एक बड़ा कमरा सिर्फ वार्डरोब से भरा हुआ है, गौरी ने कहा, "मैं पांच मिनट लेती हूं और वह (SRK) पांच घंटे लेते हैं." इसके जवाब में शाहरुख ने कहा, "मैं हर बार वही कपड़े पहनता हूं. मैं ब्लैक सूट पहनता हूं, इसलिए हर बार अलग-अलग तरह का ब्लैक सूट पहनना पड़ता है."
गौरी खान (Gauri Khan) ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लेकर यह खुलासा एक साक्षात्कार के दौरान किया. दोनों ही स्टार जोड़ी वोग एक्स नयका फैशन पावर लिस्ट इवेंट में थे, जहां उन्हें मोस्ट स्टाइलिश कपल ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया.
परेश रावल ने किया ट्वीट, लिखा- म्यांमार से चीन-2 कि.मी. है, फिर रोहिंग्या भारत क्यों आना चाहते हैं
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आखिरी बार आनंद एल. राय की फिल्म 'जीरो' (Zero) में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी. वह जल्द ही एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ 'बॉब बिस्वास' करेंगे. हालांकि, इस फिल्म में शाहरुख खान उनके साथ बतौर एक्टर नहीं, बल्कि एक निर्माता के तौर पर काम करेंगे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं