विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2024

'डर' के लिए शाहरुख नहीं थे यश चोपड़ा की पहली पसंद, पहले इस एक्टर को ऑफर हुआ था राहुल मेहरा का रोल, आज तक है ना करने का मलाल

शाहरुख खान ने करियर के शुरू में कई निगेटिव किरदार किए और इन किरदारों ने उन्हें जबरदस्त कामायाबी दिलाई. ऐसी ही एक फिल्म डर है. लेकिन आपको पता है कि यश चोपड़ा ने राहुल मेहरा के किरदार के लिए पहले किसी और एक्टर को अप्रोच किया था.

'डर' के लिए शाहरुख नहीं थे यश चोपड़ा की पहली पसंद, पहले इस एक्टर को ऑफर हुआ था राहुल मेहरा का रोल, आज तक है ना करने का मलाल
डर फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे शाहरुख खान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में जब भी रोमांस किंग का नाम लिया जाता है, तो उसमें शाहरुख खान सबसे टॉप पर होते हैं, जिन्होंने दर्जनों रोमांटिक फिल्में की हैं. लेकिन शाहरुख खान सिर्फ रोमांस ही नहीं बल्कि निगेटिव किरदार के लिए भी मशहूर हैं. खासकर 1993 में आई उनकी फिल्म डर ने उन्हें एक अलग मुकाम पर पहुंचा. इस फिल्म में शाहरुख खान के निगेटिव किरदार से भी लोगों को प्यार हो गया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यश चोपड़ा ने ये फिल्म पहले शाहरुख खान को नहीं बल्कि 90 के दौर के उस सुपरस्टार को ऑफर की थी जिन्होंने अपनी आशिकी से लोगों के दिलों में जगह बनाई थी. लेकिन इस एक्टर ने इस फिल्म को ठुकरा कर अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती की.

शाहरुख खान नहीं इन्हें ऑफर हुई थी डर

यश चोपड़ा की फिल्म डर को लेकर कई एक्टर्स के मन में सवाल थे. ये फिल्म पहले आमिर खान और सलमान खान को ऑफर की गई थी, लेकिन निगेटिव किरदार की वजह से दोनों ने फिल्म करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद आशिकी फिल्म में नजर आए राहुल रॉय को डर फिल्म ऑफर की गई, लेकिन अपने पर्सनल रीजन के कारण वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए. आज भी उन्हें इस फिल्म को छोड़ने का मलाल है. सलमान, आमिर और राहुल के बाद ये  फिल्म शाहरुख खान को ऑफर की गई और शाहरुख ने ना आव देखा न ताव और इस फिल्म के लिए हां कर दी. ये फिल्म उनके करियर की सबसे हिट फिल्मों में से एक बनी. इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा सनी देओल और जूही चावला भी लीड रोल में थे. इस फिल्म के लिए शाहरुख को बेस्ट निगेटिव रोल का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था.

आज भी है ना करने का पछतावा

राहुल रॉय ने 1990 में फिल्म आशिकी से अपने करियर की शुरुआत की और वो इस फिल्म से रातों-रात सुपरस्टार बन गए, इसके बाद उन्होंने जुनून, फिर तेरी कहानी याद आई, सपने साजन के, प्यार का साया जैसी कई फिल्मों में काम किया लेकिन कोई भी फिल्म आशिकी जितनी सुपरहिट नहीं हो पाई. कुछ समय पहले द कपिल शर्मा शो में राहुल रॉय ने अपनी उस गलती का जिक्र किया था जब अर्चना पूरन सिंह ने उनसे पूछा था कि आपको किसी फिल्म को रिजेक्ट करने का पछतावा है? तो राहुल रॉय ने बताया था कि एक फिल्म आई थी मेरे पास, यश चोपड़ा जी और लेखक हनी त्रेहन जी से बात हुई. वो फिल्म बाद में डर नाम से बनी, राहुल का जो किरदार था जिसे शाहरुख खान ने किया वह मेरे लिए लिखा गया था उसे न करने का मुझे आज भी बहुत पछतावा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com