विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2017

करण जौहर से दोस्ती पर शाहरुख खान बोले- पता नहीं चला इतनी दूर तक साथ आ गए

करण ने शनिवार को ट्वीट किया, "शाहरुख 'इत्तेफाक से' हमारी एक साथ 10वीं फिल्म है. मेरा परिवार, मेरे दोस्त और 'इत्तेफाक से' के साथ शैतानियों में मेरे सच्ची साथी है. लव यू भाई."

करण जौहर से दोस्ती पर शाहरुख खान बोले- पता नहीं चला इतनी दूर तक साथ आ गए
शाहरुख खान और करण जौहर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और फिल्ममेकर करण जौहर की दोस्ती जितनी पक्की है, उनते ही शानदार इनके प्रोफेशनल रिलेशनशिप हैं. 'कभी खुशी कभी गम', 'कल हो ना हो', 'कभी अलविदा ना कहना' जैसी फिल्मों के लीड अभिनेता शाहरुख का कहना है कि उन्हें पता ही नहीं चला कि फिल्म-निर्माता करण जौहर के साथ उनकी दोस्ती और साझेदारी कितनी दूर तक चली आई है. उनकी आगामी फिल्म 'इत्तेफाक' दोनों की एक साथ 10वीं फिल्म हैं. 'इत्तेफाक' शाहरुख के रेड चिलीज एंटरटेंमेंट और करण की धर्म प्रोडक्शंस द्वारा सह-निर्मित है. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

पढ़ें: बाहुबली ने ऐसा क्या मांग डाला कि भाग खड़े हुए करन जौहर

करण ने शनिवार को ट्वीट किया, "शाहरुख 'इत्तेफाक' हमारी एक साथ 10वीं फिल्म है. मेरा परिवार, मेरे दोस्त और 'इत्तेफाक' से शैतानियों में मेरे सच्ची साथी है. लव यू भाई."इसकी प्रतिक्रिया देते हुए शाहरुख ने लिखा, "वाह साथ में इतना सारा काम किया, पता ही नहीं चला कि हम इतनी दूर तक साथ आ गए. हमारा साथ और फले फूले."पढ़ें: जब इस डायरेक्टर से करन जौहर ने मांगा ऑटोग्राफ, जवाब मिला ‘No’

बॉलीवुड की दोनों दिग्गज हस्तियां 'कभी खुशी कभी गम', 'कल हो ना हो', 'कभी अलविदा ना कहना', 'माई नेम इज खान', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' और 'डियर जिंदगी' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. इनमें से कुछ फिल्मों में शाहरुख ने अभिनय किया है जबकि कुछ फिल्मों के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी संभाली है.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(इनपुट: IANS)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com