
राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले इरफान खान (Irrfan Khan) के बुधवार को दुनिया को अलविदा कहने के बाद बॉलीवुड जगत गमगीन है और हर कोई यही कह रहा है कि 'बहुत जल्दी अलविदा कह गए....' इरफान ने 'मकबूल', 'द नेमसेक', 'लाइफ ऑफ पाई', 'पान सिंह तोमर', 'हासिल' जैसी कई फिल्मों में विभिन्न तरह के किरदार निभा अपने अभिनय का जौहर दिखाया. बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी उनके निधन की खबर पर काफी दुखी हैं. उन्होंने इरफान खान को लेकर एक ट्वीट किया है.
My friend...inspiration & the greatest actor of our times. Allah bless your soul Irrfan bhai...will miss you as much as cherish the fact that you were part of our lives.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 29, 2020
“पैमाना कहे है कोई, मैखाना कहे है दुनिया तेरी आँखों को भी, क्या क्या ना कहे है” Love u pic.twitter.com/yOVoCete4A
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने इरफान खान (Irrfan Khan) को लेकर ट्वीट किया: "मेरे दोस्त ... प्रेरणा और हमारे समय के सबसे महान अभिनेता. अल्लाह आपकी आत्मा को शांति दे इरफान भाई... आपको उतना ही याद करेंगे, जितना इस तथ्य को संजोना है कि आप हमारे जीवन का हिस्सा थे. "पैमाना कहे है कोई, मैखाना कहे है दुनिया तेरी आंखों को भी, क्या क्या ना कहे है." लव यू." शाहरुख खान के अवाना आमिर खान, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन सहित सभी कलाकारों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
बीते दिनों इरफान खान इरफान खान (Irrfan Khan) की खराब स्वास्थ्य को लेकर उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा था. बता दें कि साल 2018 में इरफान खान को पता चला था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं. इस बीमारी के इलाज के लिए इरफान खान लंदन भी गए थे और करीब साल भर इलाज कराने के बाद वह वापस भारत लौटे.
एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) अपने इलाज के कारण काफी दिनों तक बॉलीवुड से भी दूर रहे थे. हालांकि, लंदन से स्वस्थ होकर लौटने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की और अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग भी की थी. एक्टर की यह फिल्म इसी साल 13 मार्च को रिलीज हुई थी, जिसमें इरफान खान के साथ राधिका मदान और एक्ट्रेस करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. फिल्म के कॉन्सेप्ट तो दर्शकों का दिल जीता ही था, साथ ही इरफान खान की एक्टिंग भी लोगों को काफी पसंद आई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं