विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2023

दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल हुए शाहरुख खान और राजामौली सहित ये सितारे, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, फिल्म निर्देशक एस.एस. राजामौली, लेखक सलमान रुश्दी और टेलीविजन प्रेजेंटर पद्मा लक्ष्मी 2023 के दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल हैं. टाइम पत्रिका ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल हुए शाहरुख खान और राजामौली सहित ये सितारे, देखें पूरी लिस्ट
दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शाहरुख खान, एस.एस. राजामौली व सलमान रुश्दी शामिल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, फिल्म निर्देशक एस.एस. राजामौली, लेखक सलमान रुश्दी और टेलीविजन प्रेजेंटर पद्मा लक्ष्मी 2023 के दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल हैं. टाइम पत्रिका ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, महाराजा चार्ल्स, सीरिया में जन्मीं तैराक और कार्यकर्ता सारा मर्दिनी और युसरा मर्दिनी, मॉडल बेला हदीद, अरबपति सीईओ एलन मस्क और प्रतिष्ठित गायिका और कलाकार ब्योंसे भी शामिल हैं.

सह कलाकार दीपिका पादुकोण द्वारा लिखे गए शाहरुख खान के परिचय में कहा गया है, 'किसी ऐसे व्यक्ति के लिए जिसे वह बहुत करीब से जानती हैं और जो उनकी तहेदिल से देखभाल करता है, 150 शब्द कभी भी शाहरुख खान के साथ न्याय नहीं करेंगे.' दीपिका पादुकोण ने कहा, 'खान को सार्वकालिक महान अभिनेताओं में से एक के रूप में जाना जाएगा. लेकिन जो वास्तव में उन्हें अलग करता है, वह उनका दिमाग, उनकी शिष्टता, उनकी उदारता है. फेहरिस्त लंबी है...'

शाहरुख खान ने 2023 'टाइम100 रीडर पोल' जीता था, जिसमें पाठकों ने उन व्यक्तियों के लिए मतदान किया था जिन्हें वे टाइम की सबसे प्रभावशाली लोगों की वार्षिक सूची में स्थान के लिए सबसे योग्य मानते थे.इस मतदान में डाले गए कुल 12 लाख से अधिक वोटों में से अभिनेता को चार प्रतिशत मत मिले थे.  राजामौली के लिए, अभिनेत्री आलिया भट्ट ने लिखा है कि ‘आरआरआर' निर्देशक 'को अपने दर्शकों की नब्ज पता है. वह जानते हैं कि कौन सा तार छेड़ना है, कहां और कैसे कैमरा घुमाना है. मैं उन्हें शानदार कहानीकार कहती हूं क्योंकि वह वास्तव में कहानियों की विशिष्ट योग्यता और बेफिक्री से प्यार करते हैं। और वह हमें साथ जोड़ते हैं.'

उन्होंने कहा कि भारत विविध जनसांख्यिकी, स्वाद और संस्कृति वाला एक विशाल देश है, लेकिन राजामौली ने इसे आत्मसात किया और 'अपनी फिल्मों के माध्यम से हमें एकजुट किया.' भट्ट ने याद किया जब उन्होंने ‘आरआरआर' के निर्देशक से अभिनय की सलाह मांगी थी तो उन्होंने जवाब दिया था, 'आप जो भी पसंद करते हैं, बस उसे प्यार से करें क्योंकि अगर फिल्म नहीं भी चलती है, तो दर्शक आपकी आंखों में आप जो करते हैं उसके लिये प्यार देखेंगे.'

रुश्दी का परिचय लिखते हुए यू2 बैंड के मुख्य गायक बोनो ने कहा, 'आतंकवाद आप पर कब्जा कर वहां घर बनाना चाहता है जिससे आपके दिन -रात के चैन पर डाका डाला जाए। सलमान रुश्दी ने आतंकित होने से इनकार किया है. अपने (रुश्दी के) लेखन से इतर, यह उनके जीवन का सबक है.' बोनो ने कहा कि वह इस बात से हैरान नहीं थे कि 'महान उपन्यासकार' ने पिछले साल न्यूयॉर्क में चौटाउक्वा इंस्टीट्यूशन में उन पर हुए हमले का विस्तार से वर्णन किया।

वहीं पद्मा लक्ष्मी का परिचय कॉमेडियन, अभिनेत्री और लेखिका अली वोंग ने दिया. उन्होंने कहा कि टेलीविजन प्रस्तोता का भोजन के प्रति सच्चा प्यार और उनकी स्मार्टनेस उन्हें 'टॉप शेफ' और 'टेस्ट द नेशन विद पद्मा लक्ष्मी' की मेजबान के रूप में देखने के लिए प्रेरित करती है. वोंग ने कहा, 'इससे भी मदद मिलती है कि वह बला की खूबसूरत हैं.'

मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुईं करीना कपूर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Maroon Color Sadiya Bhojpuri Song: मरून कलर सड़िया यूट्यूब पर 19.50 करोड़ के पार, निरहुआ और आम्रपाली दुबे की केमेस्ट्री ने जीता दिल
दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल हुए शाहरुख खान और राजामौली सहित ये सितारे, देखें पूरी लिस्ट
प्रियांशु चटर्जी की लेटेस्ट फोटो देख फैंस के उड़ गए तोते, बदला ऐसा लुक पहचानना हुआ मुश्किल, बोले- ऐसा नहीं हो सकता
Next Article
प्रियांशु चटर्जी की लेटेस्ट फोटो देख फैंस के उड़ गए तोते, बदला ऐसा लुक पहचानना हुआ मुश्किल, बोले- ऐसा नहीं हो सकता
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com