बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारों की इनकम का सोर्स सिर्फ फिल्में ही नहीं होती. बल्कि शादियां भी होती हैं. वो कहते हैं न कि बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना. तो, ऐसी ही बेगानी शादियों में जमकर डांस करने के लिए, गेस्ट को एंटरटेन करने के लिए और शानदार माहौल बना देने के लिए बॉलीवुड स्टार्स को शादी में इनवाइट किया जाता है. इन शादियों में जाने की ये सितारे भारी भरकम रकम वसूल करते हैं. और, फिर खास परफॉर्मेंस भी देते हैं. इसके साथ ही दूल्हा दुल्हन के साथ डांस करना हो या फिर गेस्ट के साथ कदम से कदम मिलाना हो वो पीछे नहीं रहते. इस काम की वो भारी भरकम फीस भी लेते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि आपका कौन सा फेवरेट स्टार या आर्टिस्ट वेटिंग परफॉर्मेंस के लिए कितनी फीस चार्ज करता है.
शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान वेडिंग परफॉर्मेंस के मामले में भी किंग ही हैं. हाल ही में वो दिल्ली की वेडिंग में भी नजर आए. जहां उन्होंने अपने ही गाने झूमे जो पठान और प्रिटी वूमेन पर डांस किया और मेहमानों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान वेडिंग परफॉर्मेंस के मामले में सबसे महंगे सुपरस्टार है. जो करीब 8 करोड़ रु. तक चार्ज करते हैं. उनके लिए ये भी कहा जाता है कि उनकी परफॉर्मेंस और एंटरटेनमेंट के सामने ये रकम कुछ भी नहीं है.
नोरा फतेही
एनर्जेटिक परफॉर्मेंस के मामले में नोरा फतेही भी पीछे नहीं है. जो अपने गानों से और अपने डांस से पूरे फंक्शन में गर्मजोशी बनाए रखती हैं. उनकी एनर्जी देख दूसरे गेस्ट भी डांस करने पर मजबूर हो ही जाते हैं. उनकी फीस करीब 2 करोड़ रु. पर इवेंट बताई जाती है.
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन भी धीरे धीरे लोगों की पसंद बनते जा रहे हैं. जो अपने चार्म और स्माइल के साथ किसी भी महफिल को खुशनुमा बना देते हैं. कार्तिक आर्यन प्राइवेट इवेंट्स की जान भी बन रहे हैं. उनकी फीस पर इवेंट करीब डेढ़ करोड़ तक होती है. जिसमें वो खुद भी परफॉर्म करते हैं और गेस्ट को भी परफॉर्म करवाते हैं.
गौहर खान
इस लिस्ट में गौहर खान का नाम भी शामिल है. जो परफॉर्मेंस के मामले में अपने ग्रेस और एलिगेंस के लिए जानी जाती हैं. किसी भी प्राइवेट इवेंट्स में वो अपने इसी अंदाज के लिए इनवाइट भी की जाती है. गौहर खान की फीस आठ लाख से 15 लाख रु. के बीच में बताई जाती है. जो वो फंक्शन में कितनी देर परफॉर्म करना है और क्या परफॉर्म करना है उसके बेसिस पर तय करती हैं.
सारा अली खान
इस लिस्ट में सारा अली खान का नाम भी ताजा ताजा है. जो अब धीरे धीरे क्राउट फेवरेट बनती जा रही हैं. सारा अली खान अपने ह्यूमर और यूथफुलनेस से वेडिंग फंक्शन की जान बन जाती हैं. उनका डांस भी हर फंक्शन में चार चांद लगाता है. पर इवेंट उनकी फीस 1 करोड़ रु. बताई जाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं