विज्ञापन

जिंदगी में सिर्फ एक बार ताजमहल गए हैं शाहरुख खान! जेब में थे केवल इतने रुपए और एक्सपीरियंस था बेहद खराब

बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टरों में शाहरुख खान हैं, लेकिन एक दौर ऐसा था जब ₹50 के लिए उन्हें टिकट बेचने का काम भी करना पड़ा था और इन पैसों से उन्होंने क्या किया आइए आपको बताते हैं.

जिंदगी में सिर्फ एक बार ताजमहल गए हैं शाहरुख खान! जेब में थे केवल इतने रुपए और एक्सपीरियंस था बेहद खराब
₹50 जेब में लेकर ताजमहल देखने पहुंचे थे किंग खान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में किंग खान का टैग हासिल कर चुके शाहरुख खान आज दुनिया के सबसे अमीर एक्टरों में गिने जाते हैं, न सिर्फ भारत में बल्कि दुबई और कई देशों में उनकी करोड़ों की प्रॉपर्टी हैं. लेकिन एक दौर ऐसा था जब शाहरुख खान को गुजारा करने के लिए टिकट बेचने का काम भी करना पड़ा था और जब उन्हें अपनी पहली तनख्वाह मिली तो इससे शाहरुख खान ने क्या किया? एक वीडियो में उन्होंने बताया कि जब उन्हें ₹50 सैलरी मिली, तो वह सीधे ताजमहल देखने पहुंचे, लेकिन उसके बाद उनकी जो हालत हुई वह आगरा से दिल्ली तक केवल उल्टी करते हुए आएं.

शाहरुख खान की ताज महल स्टोरी

इंस्टाग्राम पर srkw0rld._ नाम से बने पेज पर एक रियालिटी डांस शो का वीडियो शेयर किया गया हैं. इसमें शाहरुख खान अपनी ताजमहल की स्टोरी बताते नजर आ रहे हैं, उन्होंने कहा कि मैं अपने जीवन में केवल एक ही बार ताजमहल गया हूं. उन्होंने बताया कि मुझे एक म्यूजिकल शो में टार्च लेकर लोगों को उनकी सीट पर बैठाना था, इसके लिए मुझे ₹50 मिले और मैं इन पैसों को लेकर सीधे ताजमहल देखने पहुंच गया.

सारा पैसा टिकट में ही चला गया, इसके बाद मेरे पास खाने के लिए भी पैसे नहीं थे. उन्होंने ताजमहल के पास ही मिलने वाली गुलाबी रंग की लस्सी पी, जिसमें एक मक्खी गिर गई थी. इसके बाद आगरा से दिल्ली तक वह ट्रेन में केवल उल्टी करते हुए आए, उनकी तबीयत इतनी खराब हो गई थी कि उन्होंने ताजमहल के पास एक भी फोटो क्लिक नहीं की. इस वीडियो के आखिर में शाहरुख खान सेट पर बने ताजमहल के साथ फोटो क्लिक करवाते भी नजर आए.

यूजर्स बोले- आप ताज से भी ज्यादा कीमती

सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का यह थ्रोबैक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं और 5 लाख 44 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि सर आज ताजमहल नहीं पूरा आगरा आपके आने का वेट करता हैं. तो एक यूजर ने लिखा कि आज आप हमारे देश के लिए ताजमहल से भी ज्यादा कीमती हैं. इसी तरह से कई यूजर्स ने शाहरुख खान के इस वीडियो पर कमेंट किया और उन्हें ढेर सारा प्यार दिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: