शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) सोशल मीडिया पर अकसर अपने फैन्स से मुखातिब होते हैं और उनके साथ #ASKSRK सेशन का आयोजन करते हैं. जिसमें शाहरुख खान के फैन्स उनसे तरह-तरह के सवाल पूछते हैं और किंग खान उनका जवाब भी देते हैं. दिलचस्प यह है कि जैसे ही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का यह सवाल जवाब का सेशन (#AskSRK) शुरू होता है तो यह ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में शामिल हो जाता है. लेकिन अकसर सितारों को सोशल मीडिया पर कई तरह की आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ता है, इसी को लेकर एक फैन ने शाहरुख खान से सवाल पूछा.
बापू जी ने सिखाया था..बुरा मत देखो, ना सुनो, ना कहो । उसी का पालन करता हूँ आज तक। https://t.co/XslM2Km7ry
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 20, 2020
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से एक फैन ने पूछा, 'सर आप को इतने लोग भला बुरा कहते है फिर भी आप ऐसे कूलमाइंड से उनको कैसे सह लेते हो?' इस पर किंग खान ने अपने इस फैन को गांधीजी की पंक्तियां याद दिला दीं. शाहरुख खान ने लिखा, 'बापू जी ने सिखाया था...बुरा मत देखो, ना सुनो, ना कहो. उसी का पालन करता हूं आज तक.' इस तरह वह एक बार फिर अपने फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रहे.
Ok it's a good idea. Let's do #AskSRK but not too long please because I have to go and do....nothing...for a bit before I do some more of it later. Let's begin...please use the hashtag.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 20, 2020
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने #AskSRK सेशन शुरू करने से पहले एक ट्वीट किया था, 'एक गुड आइडिया है. चलिए #AskSRK खेलते हैं. लेकिन ज्यादा लंबे समय तक नहीं क्योंकि मुझे जाना है और करना है...कुछ नहीं...चलिए इस हैशटैग के साथ शुरुआत करिए.' इस तरह शाहरुख खान के फैन्स उनसे अपने दिल की बातें जमकर पूछ रहे हैं. ट्विटर पर यह हैशटैग ट्रेंड भी कर रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं