
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. #AskSRK के जरिए ट्विटर पर फैंस के ढेर सारे सवालों के जवाब भी देते रहते हैं. अब उन्होंने एक सोशल मीडिया यूजर को करारा जवाब दिया है, जिसने बॉलीवुड के किंग से पूछा था कि वह 'खान' सरनेम का इस्तेमाल क्यों करते हैं. दरअसल बुधवार को शाहरुख खान ने ट्विटर पर अपने 13 साल पूरे किए. इस मौके पर अभिनेता ने #AskSRK सेशन रखा, जिसमें उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए.
इस सेशन के दौरान, एक सोशल मीडिया यूजर ने शाहरुख खान से पूछा, 'खान साब आपका फैमिली बैकग्राउंड तो कश्मीरी ही न फिर खान क्यों लगते हैं अपने नाम के साथ?' इस सोशल मीडिया यूजर के सवाल शाहरुख खान ने मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'पूरी दुनिया मेरा परिवार है...परिवार के नाम से नाम नहीं होता....काम से नाम होता है. छोटी बातों में मत पड़ो प्लीज.' इसके अलावा शाहरुख खान ने और भी कई फैंस से सवालों के जवाब दिए.
The whole world is my family….family ke naam se naam nahi hota….kaam se naam hota hai. Choti baaton mein mat padho please. https://t.co/ctWPiUeUyO
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 4, 2023
आपको बता दें कि शाहरुख खान इस महीने फिल्म पठान से बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. इस फिल्म में वह चार साल बाद दिखाई देंगे. फिल्म पठान में शाहरुख खान के साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म इस महीने 25 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं बुधवार को घोषणा की गई है कि फिल्म पठान का ट्रेलर 10 जनवरी को रिलीज किया जाएगा. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं