शाहरुख खान ने कहा, मीडिया इंट्रैक्शन ना करना किसी मकसद के तहत नहीं था. कोविड के दौरान हमने शूटिंग की. कई प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए शूटिंग की. फैन्स, पूरी टीम, दोस्तों और पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री का शुक्रिया इतने प्यार के लिए. 'मैं जब सुखी होता हूं तो बालकनी में आ जाता हूं, जब दुखी होता हूं तो बालकनी में आ जाता हूं. भगवान ने मुझे इतना नवाजा है कि मेरे पास बालकनी की टिकट पहले से ही रिजर्व है.'
शाहरुख खान ने पठान के प्रमोशन के लिए सिर्फ #AskSRK सेशन किया था, और इसके अलावा कोई इंटरव्यू या किसी तरह का कोई प्रमोशन नहीं किया. लेकिन आज वह पहली बार मीडिया के सामने आए और कुछ सवालों के जवाब दिए. शाहरुख खान फिल्म की कामयाबी को लेकर जनता का शुक्रिया अदा किया. इसके बाद उन्होंने बताया कि कोविड में बच्चों के साथ समय बिताया, ख़ाना पकाना सीखा. लास्ट फिल्म चली नहीं, लोगों को लगा अब मेरी फिल्म नहीं चलेगी, इसलिए सोचा ‘रेड चिलीज फूड ईटरी' खोलूंगा (मजाक करते हुए).' इस तरह उन्होंने हंसी मजाक के साथ अपनी बात शुरू की.
शाहरुख खान ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि जॉन अब्राहम फिल्म हैं तो उन्होंने भी वर्क आउट शुरू कर दिया ताकि वह भी बॉडी बिल्ड कर सकें. यही नहीं शाहरुख खान ने जब दीपिका पादुकोण को इंट्रोड्यूस करवाया तो उन्होंने उनके लिए 'तुमको पाया' गाना भी गाया. दीपिका से जब पूछा गिया कि कौन सा गाना सबसे अच्छा गाते हैं तो दीपिका ने बताया कि आंखों में तेरी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं