विज्ञापन
Story ProgressBack

शाहरुख के फेवरेट साउथ इंडियन स्टार सरेआम हुए थे बॉडी शेमिंग का शिकार, सादगी ऐसी बड़े-बड़े इवेंट्स में भी पहुंच जाते हैं चप्पल पहनकर

साउथ के सितारे अपनी सादगी के लिए पहचाने जाते हैं. ऐसा ही यह सुपरस्टार भी है, जो शाहरुख खान का फेवरेट है. जानें किस तरह इसे अपनी सादगी और लुक की वजह से ट्रोल्स को झेलना पड़ा है.

Read Time: 3 mins
शाहरुख के फेवरेट साउथ इंडियन स्टार सरेआम हुए थे बॉडी शेमिंग का शिकार, सादगी ऐसी बड़े-बड़े इवेंट्स में भी पहुंच जाते हैं चप्पल पहनकर
शाहरुख खान के पसंदीदा के एक्टर ने बताई आपबीती
नई दिल्ली:

अकसर देखा गया है कि सोशल मीडिया पर सितारों को बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ता है. कई ऐसे सितारे हैं जो इन ट्रोल्स को करारा जवाब भी देते हैं. चाहे फिर वह सोशल मीडिया पर हो या फिर अपनी एक्टिंग या फिल्मों के जरिये. शाहरुख खान के फेवरेट साउथ इंडियन स्टार विजय सेतुपति के साथ भी ऐसा ही हो चुका है. विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) बीते साल शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान में उनके साथ आए थे. और, इस साल उनकी कैटरीना कैफ के साथ वाली 'मेरी क्रिसमस (Merry Christmas)' पर्दे पर आ रही है. इस बीच उनका एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने बॉडी शेमिंग का दर्द बताया है. यही नहीं, वह अपने सादगी भरे अंदाज के लिए भी पहचाने जाते हैं. फिर चाहे सिम्पल ड्रेस सेंस हो या फिर चप्पल पहनकर बड़े-बड़े इवेंट में पहुंचना हो.

मैरी क्रिसस स्टार विजय सेतुपति ने इंडियन एक्सप्रेस से चर्चा में अपना पुराना दर्द जाहिर किया. विजय सेतुपति ने कहा कि वो  जैसे हैं हमेशा वैसे ही रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें बॉडी शेमिंग का शिकार तक होना पड़ा. साउथ इंडियन फिल्म इंड्स्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक उन्हें कहीं कोई पसंद नहीं करता था. उस वक्त उन्हें बॉडी शेमिंग से जुड़े कमेंट्स काफी खला करते थे. लेकिन धीरे धीरे उन्हें आदत पड़ गई और वो उन्हें नजरअंदाज कर अपने काम पर फोकस करने  लगे. और वक्त को बदलते देर नहीं लगी.

Latest and Breaking News on NDTV

इसी इंटरव्यू में विजय सेतुपति ने कहा कि वो बॉडी शेमिंग की बातों को भूलकर अपने काम में जुटे रहे. और, अब जब उन्हें पूरे देश की फिल्म इंड्स्ट्री से प्यार, सम्मान और काम मिल रहा है तो वो मान चुके हैं कि लोग जैसे आप हैं वैसा ही कबूल करते हैं. लेकिन आप में टैलेंट होना चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें खुद ही ये उम्मीद नहीं थी कि उन्हें इतना प्यार मिलेगा कि वो साउथ से लेकर हिंदी सिनेमा तक में पहचाने जाएंगे. विजय सेतुपति अब बॉडी शेमिंग की बातों को एनर्जी ड्रिंक मानते हैं. वो कहते हैं कि अब जब भी वो टूटने लगते हैं या कमजोर पड़ते हैं तब उन बातों को याद करते हैं. जो उन्हें फिर नई एनर्जी और हौसले से आगे बढ़ाते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Bigg Boss OTT 3: टूटी बिग बॉस की तिकड़ी, एलिमिनेट हुईं अरमान मलिक की बीवी नंबर 1, लोग बोले- अनफेयर एविक्शन 
शाहरुख के फेवरेट साउथ इंडियन स्टार सरेआम हुए थे बॉडी शेमिंग का शिकार, सादगी ऐसी बड़े-बड़े इवेंट्स में भी पहुंच जाते हैं चप्पल पहनकर
कल्कि 2898एडी का कितना है बजट, कितनी है एक्टर्स की फीस और वीकेंड पर कितना हो सकता है कलेक्शन
Next Article
कल्कि 2898एडी का कितना है बजट, कितनी है एक्टर्स की फीस और वीकेंड पर कितना हो सकता है कलेक्शन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;