विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2025

आमिर खान के जन्मदिन पर पहुंचे शाहरुख खान ने इन बातों पर किया चर्चा, बोले- उनका ध्यान किसी और मजेदार चीज पर था...

अपने 60वें जन्मदिन  पर मीडिया से बात करते हुए, आमिर ने शेयर किया, "नहीं,  हमने जन्मदिन के बारे में बिल्कुल भी बात नहीं की.  नहीं, हमें नहीं लगा कि हम भूल गए हैं. हम दूसरी चीज़ों के बारे में बेतरतीब ढंग से बात कर रहे थे.

आमिर खान के जन्मदिन पर पहुंचे शाहरुख खान ने इन बातों पर किया चर्चा, बोले- उनका ध्यान किसी और मजेदार चीज पर था...
आमिर खान के जन्मदिन पर शाहरुख से हुई ये बात
नई दिल्ली:

Aamir Khan Birthday: आमिर खान, शाहरुख खान सिनेमा के बड़े सितारे हैं. दोनों अपने जीवन के खास पलों में एक दूसरे के साथ होते हैं. जब आमिर खान के बेटे की फिल्म का प्रीमियर था तब शाहरुख भी पहुंचे थे, तो वहीं आमिर खान के जन्मदिन पर भी शाहरुख खान पहुंचे थे. वहीं आमिर खान ने अपनी नई गर्लफ्रेंड को भी उनसे मिलवाया. हालांकि दोनों का रिश्ता विवादित भी रहा है. हालांकि बाद में दोनों ने अपना रिश्ता सुधार लिया. उनके जन्मदिन से दो दिन पहले शाहरुख उनके घर पहुंचे थे.  जब आमिर खान से पूछा गया कि क्या उन्होंने  जन्मदिन पर क्या कहा, तो आमिर ने खुलासा किया कि दोनों  सितारों सलमान और शाहरुक ने जन्मदिन से जुड़ी किसी भी चीज़ के बारे में बात नहीं की. इसके बजाय वे किसी और मज़ेदार चीज़ पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे. 

अपने 60वें जन्मदिन  पर मीडिया से बात करते हुए, आमिर ने शेयर किया, "नहीं,  हमने जन्मदिन के बारे में बिल्कुल भी बात नहीं की.  नहीं, हमें नहीं लगा कि हम भूल गए हैं. नहीं, हमने जन्मदिन के बारे में बात भी नहीं की. हम दूसरी चीज़ों के बारे में बेतरतीब ढंग से बात कर रहे थे. हम आप सभी के बारे में गपशप कर रहे थे."12 मार्च को आमिर खान ने गुरुवार को मुंबई में मीडिया के साथ बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपनी फिल्मों और निजी जीवन के बारे में जानकारी शेयर की. हालांकि, सबसे ज़्यादा ध्यान खींचने वाला पल तब आया जब आमिर ने अन्य दो खानों, शाहरुख खान और सलमान खान के साथ अपनी संभावित फ़िल्म का ज़िक्र किया.

आमिर के जन्मदिन से एक रात पहले बुधवार को शाहरुख और सलमान को उनके घर पर देखा गया. जब मीडिया ने उनकी बातचीत के बारे में पूछा, तो आमिर ने यह भी बताया कि अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट आती है, तो तीनों खान साथ काम करने के लिए तैयार हैं. इसके अलावा, आमिर ने सलमान के साथ अंदाज़ अपना अपना के सीक्वल पर चर्चा करने का भी ज़िक्र किया.पिछले महीने, सलमान, शाहरुख और आमिर फिल्म लवयापा की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे. जहां  तीनों अलग-अलग तस्वीरें खिंचवाते हुए देखे गए. इस बीच, आमिर ने अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी को मीडिया से मिलवाया. उन्होंने  बताया कि हालांकि वे 25 साल से दोस्त हैं, लेकिन एक साल पहले दोनों रिश्ते में आए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com