
हाल ही में खबर आई थी कि सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को उनकी अपकमिंग फिल्म 'किंग' की शूटिंग के दौरान चोट लग गई है. लेकिन ये खबर गलत निकली. सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख को सेट पर कोई नई चोट नहीं लगी है. वे सिर्फ अपनी पुरानी कंधे की चोट के चेकअप के लिए अमेरिका गए हैं. दरअसल, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Health Update) को अपने लंबे करियर में कई बार चोटें लग चुकी हैं, और उनकी पुरानी इंजरीज कभी-कभी दोबारा दर्द देने लगती हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ, और वे मस्कुलर चेकअप के लिए अमेरिका रवाना हुए. उम्मीद की जा रही है कि वे महीने के अंत तक भारत लौट आएंगे.
शाहरुख को कब-कब लगी चोट? आइए जानें:
• 1993: 'डर' फिल्म के दौरान तीन पसलियां और टखना टूट गया था.
• 1997: 'कोयला' की शूटिंग के वक्त घुटने में चोट आई थी.
• 2001: 'शक्ति' फिल्म में पीठ में गहरी चोट लगी.
• 2003: 'कल हो ना हो' के वक्त स्पाइन की दिक्कत, जर्मनी में सर्जरी करवाई.
• 2007: 'माई नेम इज खान' के दौरान कंधे पर चोट.
• 2013: 'चेन्नई एक्सप्रेस' के समय बाएं कंधे में गंभीर चोट, लंदन में सर्जरी.
• 2015: बाएं घुटने की सर्जरी करवाई.
• 2017: बाएं कंधे की माइनर सर्जरी.
शाहरुख खान की मेहनत और काम के प्रति उनका समर्पण उन्हें बार-बार चोटों से जूझने के बावजूद आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. उनकी वापसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं