6 Iconic Dialogues of Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने अपना वो मुकाम हासिल कर लिया है कि अब उनकी बराबरी करना किसी के लिए भी मुश्किल है. शाहरुख की फिल्मों को लेकर आज भी उनके फैंस में काफी क्रेज है और वो इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं, यही वजह है कि उनकी जवान और पठान जैसी फिल्में सुपरहिट साबित हुईं. आज हम शाहरुख की फिल्मों की बात नहीं करेंगे, बल्कि उनके कुछ ऐसे शानदार डायलॉग्स के बारे में आपको बताएंगे, जिनसे आप जिंदगी की बड़ी सीख ले सकते हैं. ये डायलॉग काफी दमदार तो हैं ही, साथ ही इनके मायने भी काफी गहरे हैं.
शाहरुख खान के मोटिवेशनल डायलॉग
दिल से चाहने पर मिलती है हर चीज
शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम को फैंस ने काफी पसंद किया था, इस फिल्म में उनके साथ खूबसूरत दीपिका पादुकोण नजर आईं थीं. इस फिल्म का एक डायलॉग लोगों की जुबान पर आज भी छाया रहता है. जिसमें शाहरुख कहते हैं, 'कहते हैं किसी चीज को अगर शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है.' यानी अगर किसी चीज को आप दिल से चाहते हैं तो वो आपको जरूर मिल जाती है.
बाजीगर
किंग खान की फिल्म बाजीगर ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था, इस फिल्म में शाहरुख की एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया. फिल्म का एक डायलॉग काफी फेमस हुआ और आज भी आप इसे अपनी जिंदगी में उतार सकते हैं. इसमें शाहरुख कहते हैं, 'कभी-कभी जीतने के लिए कुछ हारना भी पड़ता है और हारकर जीतने वाले को बाज़ीगर कहते हैं.'
चक दे
इस फिल्म के कई मोटिवेशनल डायलॉग्स में से एक 'जो नहीं हो सकता, वही तो करना है'. ये संवाद असंभव को हकीकत में बदलने की बात करता है.यह अपने आप को और अपनी क्षमता को चुनौती देने और यह विश्वास करने के बारे में है कि आप जो चाहें वह कर सकते हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान ने हॉकी कोच की भूमिका निभाई थी और अपनी टीम को समय-समय पर मोटिवेट करते नजर आए थे.
डियर जिंदगी
लोग अक्सर इसी बात को लेकर चिंता में रहते हैं कि दूसरे क्या सोचेंगे...या क्या सोचते होंगे. यदि आप या आपके आसपास कोई इस तरह से सोचता हो तो उसे ‘डियर जिंदगी' देखनी चाहिए. डॉ.जहांगीर खान का किरदार निभाने वाले शाहरुख खान ने इस फिल्म में एक बात कही थी जो ना सिर्फ सच है बल्कि प्रेरित भी करती है. दूसरों के नजरिए को क्यों नजरअंदाज करना चाहिए. फिल्म का एक डायलॉग है, ''जब हम अपने आप को अच्छी तरह समझ लेते हैं, तो दूसरे क्या समझते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.'
स्वदेश
स्वदेश का डायलॉग भी जाति प्रथा पर एक तीखा हमला था, जिसमें शाहरुख कहते हैं, 'जो कभी नहीं जाती, उसी का जाति कहते हैं.' इसमें मैसेज दिया गया था कि जाति के नाम पर जो भी भेदभाव होता है, वो समाज के लिए कितना बुरा है.
कभी खुशी कभी गम
करण जौहर के डायेरक्शन में बनी फिल्म कभी खुशी कभी गम ने भी बॉक्स ऑफिस पर धुआं उड़ा दिया था, इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया. फिल्म में एक डायलॉग था, जिसे अपनी असल जिंदगी में अगर किसी ने अपना लिया तो वो सब जीत सकता है. फिल्म में शाहरुख कहते हैं, 'माफी मांगने से कोई छोटा बड़ा नहीं होता और जो माफ कर देता है उसका दिल बहुत बड़ा होता है.'
मूवी रिव्यू: दिमाग की बत्ती गुल कर देगी शाहिद कपूर और कृति सेनन की तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं