
बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान एक्टिंग के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं. एक्टिंग के दम पर वह आज इंडियन सिनेमा के 'किंग खान' हैं. शाहरुख अपनी फिल्मों में ज्यादा से ज्यादा हार्ड वर्क और डेडिकेशन के लिए जाने जाते हैं. इसका एक नमूना एक्टर ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'देवदास' में दिया था. 'देवदास' साल 2002 में रिलीज हुई थी, जिसे संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में 'बादशाह' को देवदास मुखर्जी के रोल में देखा गया था. इस फिल्म में शाहरुख खान ने एक्टिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. वहीं, 'देवदास' के क्लाइमैक्स सीन में 'पठान' ने कुछ ऐसा किया था सेट पर मौजूद सभी उन्हें सलाम ठोकने लगे थे.
क्या था 'देवदास' का क्लाइमैक्स सीन?
अगर आपने फिल्म 'देवदास' देखी होगी तो फिल्म का क्लाइमैक्स बड़ा ही इमोशनल है. फिल्म के एक सीन में शाहरुख ने अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड पारो (ऐश्वर्या) से वादा किया था कि वह मरने से पहले एक बार उसकी चौखट (ससुराल) पर जरूर आएगा. वहीं, जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे देवदास, पारो से मिलने चल पड़ते हैं. शराब के सेवन से देवदास की हालत पहले ही खराब थी और डॉक्टर ने उन्हें शराब पीने से सख्त मना किया था. पारो के घर जाते समय देवदास को ट्रेन में चुन्नीबाबू (जैकी श्रॉफ) मिल जाते हैं और चुन्नी बाबू को नहीं पता था कि देवदास के लिए शराब पीना मौत के बराबर है और वह उसे दोस्ती का वास्ता देकर शराब पिला देते हैं.
शाहरुख ने क्यों लगाया था चेहरे पर हनी?
वहीं, ट्रेन में देवदास की तबीयत बिगड़ने लगती है और फिर अधमरी हालत में देवदास पारो के यहां पहुंच जाता है. पारो को इसका आभास हो जाता है और वह अपनी हवेली में देवदास-देवदास चिल्लाती हुई दौड़ती है और तभी हवेली के सभी दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं. वहीं, आखिरी सीन में अधमरी अवस्था में देवदास की धूमिल नजर पारो पर पड़ती है. उधर से पारो भागती हुई आती है और इधर देवदास उसे देखने की कोशिश करता है, जैसे ही दरवाजा बंद होता है, वैसे देवदास की जिंदगी का दरवाजा भी बंद हो जाता है. इस सीन में शाहरुख ने सेट पर हनी मांगा था और सब शॉक्ड हो गए थे और सवाल करने लगे थे. शाहरुख ने कहा कि बस हनी लाओ. एक्टर ने अपने मरने वाले सीन को रियलस्टिक बनाने के लिए चेहरे पर हनी लगाया था. जैसे की लाश पर मक्खी मंडराने लगती है, वैसे ही शाहरुख के चेहरे पर लगे हनी से मक्खियां उनके आस पास मंडराने आने लगीं और यह सीन और भी ज्यादा रियलस्टिक हो गया. यह सब देखने के बाद सभी शाहरुख की इंटेलिजेंसी की खूब तारीफ की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं