विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2020

शाहरुख खान और गौरी खान को तीन बार करनी पड़ी थी शादी, पढ़ें पूरे डिटेल्स

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) को लेकर एक बहुत ही दिलचस्प बात सामने आई है. बॉलीवुड के इस पॉवर कपल को एक नहीं बल्कि तीन बार शादी रचानी पड़ी थी.

शाहरुख खान और गौरी खान को तीन बार करनी पड़ी थी शादी, पढ़ें पूरे डिटेल्स
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) ने 3 बार की थी शादी
नई दिल्ली:

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) को लेकर एक बहुत ही दिलचस्प बात सामने आई है. बॉलीवुड के इस पॉवर कपल को एक नहीं बल्कि तीन बार शादी रचानी पड़ी थी. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) को पहले कोर्ट मैरिज की. इसके बाद 26 अगस्त, 1991 को दोनों का निकाह हुआ. इसके बाद 25 अक्टूबर 1991 को दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई. इस तरह शाहरुख खान और गौरी को तीन बार शादी करनी पड़ा. गौरी पंजाबी परिवार से हैं जबकि शाहरुख खान मुस्लिम परिवार से. इसलिए दोनों ही रीति रिवाजों के अनुसार विवाह हुआ. 

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) दोनों ही दिल्ली के रहने वाले हैं. शाहरुख खान की स्कूल की पढ़ाई सेंट कोलंबस स्कूल में हुई तो उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज हंसराज से की. शाहरुख खान स्कूली दिनों में खेलों में बहुत शानदार थे, और फुटबॉल तथा हॉकी खेलते थे. लेकिन कंधे की चोट की वजह से वह खेलों में करियर आगे नहीं ले जा सके. लेकिन उन्हें कॉलेज के दिनों से एक्टिंग का ऐसा शौक चढ़ा कि वह आज बॉलीवुड के किंग खान बन चुके हैं. 

बात अगर गौरी खान (Gauri Khan) की करें तो उनके पिता कर्नल रमेश चंद्र छिब्बर थे और उन्होंने अपना बारहवीं की पढ़ाई दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से की थी. इसके बाद उन्होंने लेडी श्री राम कॉलेड से बीएम ऑनर्स भी किया. उन्होंने छह महीने का फैशन डिजाइनिंग का कोर्स भी कर रखा है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी ने छह साल तक डेट करने के बाद शादी की थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com