विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2023

इन बच्चियों को पहचान लिया तो पक्के बॉलीवुड फैन हैं आप, टॉप एक्ट्रेस हैं तीनों

शबाना आजमी ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं और फैन्स को ये टास्क दिया कि वे इनका नाम बताएं.

इन बच्चियों को पहचान लिया तो पक्के बॉलीवुड फैन हैं आप, टॉप एक्ट्रेस हैं तीनों
ये पुरानी तस्वीरें शबाना आजमी ने शेयर कीं
नई दिल्ली:

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी हो या घूमर की कड़क दादी लीजेन्ड्री एक्ट्रेस शबाना आजमी ने बैक-टू-बैक शानदार परफॉर्मेंस दी हैं. जिस तरह एक्टिंग के मामले में वो किसी से कम नहीं उसी तरह सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने में भी शबाना किसी से पीछे नहीं हैं. हाल में शबाना आजमी ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को एक छोटा सा टास्क दिया. उनका ये टास्क हर किसी को बहुत पसंद आया.

72 साल की शबाना ने तीन बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की बचपन की तस्वीरें शेयर कीं और फैन्स से उनके नाम का गेस करने को कहा. पहली तस्वीर शबाना आजमी की 'तहजीब' कोस्टार दीया मिर्जा की थी. कैप्शन में उन्होंने लिखा, "अंदाजा लगाओ कौन है? फिल्म इंडस्ट्री से." फैंस ने ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए कमेंट में दीया का नाम लिख दिया. इस पर दीया ने भी कमेंट किया "अम्मा" और इसके साथ दिल बनाया. थोड़ी देर बाद शबाना ने जवाब दिया कि सभी का गेस सही था ये दीया मिर्जा ही हैं.

देखें दीया मिर्जा की बचपन की तस्वीर:

दूसरी तस्वीर ने इंटरनेट को कनफ्यूज कर दिया. जबकि कई लोगों ने सोचा कि तस्वीर या तो शबाना आजमी या उनकी मां शौकत कैफी की थी. कुछ ने जवाब में पूजा भट्ट का नाम लिखा हालांकि यह पता चला कि तस्वीर ऋचा चड्ढा की थी. उन्होंने कमेंट में लिखा था "हा हा हा हा". शबाना आजमी और ऋचा चड्ढा ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'चॉक एन्ड डस्टर' में काम किया है.

देखिए ऋचा चड्ढा की पुरानी तस्वीर:

तीसरी और आखिरी थ्रोबैक के साथ, शबाना आज़मी ने लिखा, “और, वह कौन है? उनके टैलेंट का बहुत सम्मान किया जाता है.” फैंस तुरंत पहचान गए कि ये कोई और नहीं बल्कि विद्या बालन हैं. शबाना ने जवाब दिया "बहुत खूब...आपमें से कई लोगों का अनुमान सही है. यह विद्या बालन हैं." शबाना आजमी और विद्या बालन ने 'दस कहानियां' में साथ काम किया था. फिल्म में दीया मिर्जा भी थीं.

विद्या बालन के बचपन की तस्वीर :

शबाना आजमी थ्रोबैक क्वीन हैं. कुछ समय पहले, उन्होंने 'मर्दों वाली बात' के सेट से अपनी और धर्मेंद्र की एक तस्वीर पोस्ट की थी. ये फिल्म 1988 में रिलीज हुई थी. कैप्शन में उन्होंने लिखा, "रॉकी और रानी [की प्रेम कहानी] की जामिनी इसी समय कंवलजी से मिली होगी." 28 जुलाई को रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म में धर्मेंद्र ने कंवल जी का किरदार निभाया था. शबाना आजमी की घूमर 18 अगस्त को रिलीज हुई थी. फिल्म में अभिषेक बच्चन, सैयामी खेर और अंगद बेदी भी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com