शाकुंतलम पैन इंडिया रिलीज हो रही है. समांथा रुथ प्रभु की फिल्म 14 अप्रैल को देशभर में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद किया गया है. फिल्म के शानदार दृश्य और समांथा के शाकुंतलम लुक की हर खूब वाहवाही हो रही है. अब फिल्म को लेकर पहले रिएक्शन भी आ गए हैं. फिल्म के बारे में रुझान को जानने के लिए इसे कुछ दर्शकों को दिखाया गया था. जिसके बाद से फिल्म शाकुंतलम को लेकर दर्शकों के रिव्यू लगातार आ रहे हैं. फिल्म की फैन्स जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.
No wonder they chose you for this role because we think no one else could have justified this as much as you did. Thank you for transforming yourself into every character that you take up that we can't differentiate between you and the roles you take up, anymore.(10/11) pic.twitter.com/4ub6bobBv4
— Samantha FC || TWTS™ (@Teamtwts2) April 11, 2023
शाकुंतलम की तारीफ करते हुए एक फैन ने लिखा है, 'इसमें कोई हैरत नहीं है कि आपने इस रोल क्यों चुना क्योंकि हमें लगता है कि इस किरदार के साथ और कोई न्याय कर ही नहीं सकता था. खुद को कैरेक्टर में ढालने के लिए शुक्रिया. कोई पहचान ही नहीं सकता, असल और किरदार में अंतर.'
Standing ovation for @Samanthaprabhu2 for this MAHAL scene
— SamAnu{ShaakuntalamOnApril14th} (@SamzCraziestFan) April 11, 2023
I never imagined Sam will do a cake walk for a character like this in #ShaakuntalamThe way she expressed Shakuntala's pain made my heart heavy i got tears
Kudos #Samantha you proved you are born for Actingpic.twitter.com/nMiT40d56l
शाकुंतलम को लेकर एक और कमेंट आया है, 'समांथा रुथ प्रभु की जितनी तारीफ की जाए उतना कम, खास तौर पर महल वाले सीन के लिए. मैंने कभी नहीं सोचा था कि सैम इस तरह से इस सीन को निभा पाएंगी. जिस तरह से उन्होंने शाकुंतला के दर्द को दिखाया है, मेरे दिल भारी हो जाता है और आंखों से आंसू निकल जाते हैं. समांथा आपने सिद्ध कर दिया है कि पैदा ही एक्टिंग के लिए हुई हैं.'
#Shaakuntalam is a movie where you can sit along with your whole family and enjoy.. it's like beautiful poetry.. it will hit you like a cool breeze in a hot summer for 2hrs #ShaakuntalamMagicFromApril14 pic.twitter.com/LuvHP9WhVY
— Shaks Sam Fan (@shakeerasyed) April 11, 2023
शाकुंतलम को देखने के बाद एक फैन ने कमेंट किया है, 'शाकुंतलम एक ऐसी फिल्म है जिसे आप पूरी फैमिली के साथ इंजॉय कर सकते हैं. यह एक बहुत ही प्यारी कविता है. यह पूरे दो घंटे आपको झुलसा देने वाली गर्मी में ठंडी हवा के झोंके जैसा एहसास कराती है.'
#Shaakuntalam USA Premiere Final Advance Sales🇺🇸:
— Venky Reviews (@venkyreviews) April 13, 2023
$53,910 - 208 Locations - 427 Shows - 3935 Tickets Sold
Decent advance bookings. Will cross Samantha's previous ‘Yashoda' easily and may even touch $100K depending on early talk. Premieres Tomorrow!
शाकुंतलम को गुणाशेखर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में समांथा के साथ देव मोहन लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा वह विजय देवरकोंडा के साथ 'कुशी' में भी नजर आएंगी. फिल्म पहली सितंबर को रिलीज होगी. वह अमेजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज सिटाडेल के वरुण धवन के साथ नजर आएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं