
शाहरुख खान और गौरी खान का फ़ैशन बिल्कुल अलग है. युवाओ ने उनसे हमेशा प्रेरणा ली, चाहे वह उनकी ओवरसाइज़्ड हुडीज़ हों या कुछ कुछ होता है में पहना गया 'कूल' नेकलेस. 90 के दशक में गौरी भी अपने फैशन और स्टाइल को लेकर लाइमलाइट में रहती थीं. जो वह बॉलीवुड पार्टियों में दिखाती थीं. क्या आप जानते हैं कि गौरी ने एक मशहूर टीवी अभिनेत्री से प्रेरणा ली? जब बात भारतीय परिधान पहनने की आती है तो गौरी कभी भी अपने लुक से समझौता नहीं करती. वह अपनी साड़ी लुक को सिंदूर और वर्टिकल बिंदी से पूरा करती थीं.
गौरी खान का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कसौटी जिंदगी की में उर्वशी ढोलकिया द्वारा निभाए गए कोमोलिका के किरदार की तरह कपड़े पहने हुए दिखाई दे रही हैं. फैंस ने तुरंत कमेंट सेक्शन में कहा कि गौरी का लुक को कोमोलिका से प्रेरित है. गौरी ने एक बार मीडिया बातचीत में अपने ड्रेसिंग के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा, "बड़े होते समय, स्टाइल का क्रेज फिटेड ड्रेस और स्टिलेटो था. अब, स्टाइल का मतलब आराम है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप शान से समझौता करें... मैं ट्रेंड का पालन नहीं करती.
एक डिजाइनर के तौर पर, मैं खूबसूरत शिल्प कौशल की सराहना करती हूं जो समय की कसौटी पर खरा उतरता है. गौरी का पुराना वीडियो देखेंगे तो आपको कोमोलिका की याद आएगी, जिसमें टीवी की वैंप कोमोलिका बड़ी बिंदी, गहरे रंग का लिप लाइनर और स्मोकी आईज के साथ तैयार होती थी. लोगों ने उन्हें कोमोलिका के साथ ही यंगर प्रियंका चोपड़ा से तुलना की. वहीं कुछ फैंस ने कहा कि ये 90 के दशक में बिलकुल कोमोलिका दिखती थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं