हाल ही में राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म RRR रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने भरपूर प्यार दिया. फिल्म में राम चरण और एनटीआर की शानदार केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया. यह फिल्म तो हिट रही ही, इसके साथ ही इसके गाने भी खूब पसंद किए गए. खासकर 'Naatu Naatu' गाना लोगों के बीच खूब पॉपुलर हुआ. इस गाने में एनटीआर और राम चरण ने जिस एनर्जी और कोआर्डिनेशन के साथ डांस किया है, वह वाकई काबिले तारीफ है. वैसे तो सोशल मीडिया पर इस गाने पर कई लोगों ने अपने डांस वीडियोज अपलोड किए हैं, लेकिन हम आपके लिए एक ऐसा वीडियो लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद यकीनन आपके होश उड़ जाएंगे.
जो वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं, उसमें 2 स्कूल के बच्चे 'नाटू नाटू' गाने पर ठीक उसी तरह डांस कर रहे हैं, जैसा कि एनटीआर और राम चरण ने फिल्म में किया है. दोनों इस गाने पर जिस एनर्जी के साथ डांस कर रहे हैं, उसे देखने के बाद आप भी एनर्जी से भरपूर हो जाएंगे. वीडियो के राइट साइड में फिल्म का ओरिजिनल गाना चल रहा है, वहीं लेफ्ट साइड में बच्चे हूबहू सेम स्टेप और उसी एनर्जी के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग इन बच्चों की तारीफों के पुल बांधने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. हालांकि ये डांस टुटोरिअल है, लेकिन इसे लोग पसंद खूब कर रहे हैं.
एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'उम्र मैटर नहीं करती", तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, "आप दोनों बहुत आगे जाओगे. गॉड ब्लेस यू". वहीं एक और लिखते हैं, "आपने किल कर दिया भाई". इस तरह से लोगों की ढेरों प्रतिक्रियाएं इस वीडियो पर आई हैं. वीडियो को हजारों की संख्या में लाइक्स मिले हैं.
ये भी देखें: शाहिद कपूर, मृणाल ठाकुर, दिशा पटानी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ये बॉलीवुड सेलेब्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं